Smartphone Oppo k12x 5g: ओप्पों दिन प्रति दिन नए – नए मॉडल व लुक में 5g कनेक्टिविटी फ़ोन को लांच कर रहा है, ऐसे में यदि आप वर्ष 2024 के आस – पास कोई अच्छा फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए मार्किट में आ गया नए लुक व बहेतर डिज़ाइन में Oppo k12x 5g फ़ोन।
Oppo k12x 5g में कई बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल रहें हैं जिसमें 5100 mAh बैटरी के साथ में तड़गा प्रोसेसर व 5g कनेक्टिविटी नेटवर्क।
Camera
इस फ़ोन में कैमरा की बात करें तो बैक में 32 MP का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 2 MP का सपोर्टेड कैमरा लगाया गया है, जिसके हेल्प से आप 1080p @ 60 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकतें हैं और वहीं फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा से लैश यह फ़ोन है।
Battery
आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी ने इस फोन में 5100 mAh का बैटरी लगाया हुआ है, जो की कुछ इस प्रकार है की 45 W फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से यह बैटरी बहुत आसानी से चार्ज हो जाता है तथा चार्ज होने के बाद इसका एक अच्छा परफॉरमेंस सामने निकलकर आता है।
Storage
RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में ऑफर किया गया है जिसमें (6GB+128GB) स्टोरेज तथा दूसरा (8GB+256GB) वाला यह स्टोरेज है।
Performance
परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेज़ी गति से चलने तथा परफॉर्म करने में पूरा हेल्प करता है और साथ ही इस फ़ोन को ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैश किया गया है।
Display
Oppo k12x 5g Display | |
Display Type | LCD |
Screen Size | 6.67 inches (16.94 cm) |
Resolution | 720×1604 px (HD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 264 ppi |
Screen to Body Ratio (claimed by the brand) | 89.90 % |
Screen Protection | Yes |
Refresh Rate | 120 Hz |
Peak Brightness | 1000 nits |
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Oppo k12x 5g Price in India
Oppo k12x 5g फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग कस्टमर की जरूरत तथा बजट के अनुसार इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहली (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹12,999 रूपए तथा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹15,999 रूपए है।
हां यदि आपको इस फोन की फीचर्स , कैमरा तथा लोक को देखते ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे इस फोन को घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेज़न व क्रोमा से खरीद सकतें हैं।