हट बवाल मचाने आ गया OnePlus का 5g स्मार्टफोन , 5400 mAh बैटरी से लैश, तुरंत देखें पूरा फीचर्स

इस वर्ष 2024 के महीने में यदि आप High बजट में कोई एकदम तगड़ा फ़ोन खरीदने सोच रहें हैं तो आपके लिए आ गया OnePlus 12 फ़ोन। दरशल इस फ़ोन में आपको आज आधुनिक दौर के हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जायेगा, जिसमें लम्बी स्टोरेज वाली बैटरी, भयंकर प्रोसेसर व साथ में 16 GB RAM तथा 5400 mAh बैटरी जैसे कई और भी फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए OnePlus 12 5G फोन की परफॉर्मेंस, फीचर्स , डिसप्ले कैमरा व स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस सहित डिटेल में जानकारी को जान लेते हैं।

स्टोरेज

RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहला (12GB+256GB) तथा वहीं दूसरा (16GB+512GB) है।

परफॉरमेंस

OnePlus 12 5G फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बहुत ही तगड़ा है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ झन्नाटेदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 व 3.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन में स्थित एप्स को बहुत से तेजी तरीके से संचालित करने में हेल्प करता है।

बैटरी

OnePlus 12 5G फ़ोन में बैटरी क्षमता की बात करें तो आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी ने इसमें एक लंबी स्टोरेज वाली स्टेबल बैटरी 5400 mAh का इनबिल्ट किया है जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग के लिए इसमें तीन प्रकार के विकल्प दिए गए हैं जिसमें की पहला 100 वॉट सुपरचार्ज, दूसरा 50 वाट चार्जर तथा तीसरा 10 वॉट रिवर्स चार्ज।

इन तीनों चार्ज में से जो भी आपको सुविधाजनक लगता है उसको आप चुन सकते हैं।

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसका स्क्रीन साइज 6.82 इंच है रिफ्रेश रेट 120 hz, जिसका पिक्सेल रेसोलुशन 1440 x 3168 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi है व हाई ब्राइटनेस के लिए 4500 निट्स तथा स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है। इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है की इसमें AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है,जिसकी मदद से आप 4k हाई क्वालिटी वीडियो को देख सकतें हैं।

कैमरा

OnePlus 12 5G

OnePlus 12 5G फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें रियर साइड में गोल आकार के तीन कैमरा (64 MP + 50 MP + 48 MP) इंबिल्टी किया गया है जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा व (50 MP + 48 MP) का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है साथ ही वही फ्रंट में 32 MP का कैमरा है जिसके हेल्प से सेल्फी व वीडियो को बना सकतें हैं। और वीडियो रिकॉर्डिंग हेतु 8k Ultra HD कैमरा दिया गया है।

Also Read: 12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स

OnePlus 12 5G का कीमत

OnePlus 12 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल ही अलग-अलग है जिसमें की पहला वैरिएंट (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹56,560 तथा दूसरा वैरिएंट (16GB+512GB) का दाम ₹60,680 रूपए है।

हाँ यदि High बजट फ़ोन आपको बिलकुल पसंद आ गया तो इस फोन को आसानी से अपने नजदीकी वनप्लस के शोरूम से परचेस कर सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा वह ऑफिशल साइट पर भी उपलब्ध है आप चाहे तो यहां से भी बुक कर सकतें हैं।

Leave a Comment

Join Group!