Motorola Edge 50 Fusion: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको मोटोरोला Edge 50 Fusion स्मार्टफोन के विषय में बताने वाले हैं, यदि आप इस वर्ष 2024 में गर्लफ्रेंड के लिए, अपने लिए व परिवार के लिए यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए मोटोरोला Edge 50 Fusion एक बहुत बहेतरीन फ़ोन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको 50 MP + 13 MP रियर कैमरा व Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 तथा 5000 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है।
तो आइये जरा एक बार मोबाइल फ़ोन मोटोरोला Edge 50 Fusion के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ो के बारे में जान लेते हैं।
Motorola Edge 50 Fusion Performance
दोस्तों मोबाइल फ़ोन Motorola Edge 50 Fusion में परफॉरमेंस की बात करें तो चलने के मामले में इसमें आपको बेस्ट क्वालिटी देखने को मिल जाता है क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम व Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का प्रयोग किया गया है इसी के सापेक्ष में इस मोबाइल फ़ोन का CPU में Octa core (2.4 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55) जैसा बहेतरीन तकनीक का उपयोग किया गया है, जो की मोबाइल फ़ोन को एक बड़ियाँ रिस्पांस देने पर पूरा मजबूर कर देता है।
Camera
मेरे प्यारे साथिओं जब भी हम मोबाइल फ़ोन लेने जातें हैं तो हमारा सबसे पहला ध्यान प्राइस से पहले कैमरा पर जाता है, तो मोटोरोला Edge 50 Fusion फ़ोन में कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके रियर में दो कैमरा का विकल्प दिया हुआ है 50 MP + 13 MP Dual Rear Camera with OIS तथा इसके फ्रंट में 32 MP, इसका मतलब है की आपको सेल्फी एकदम कचाका देखने को मिलेगा।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
Motorola Edge 50 Fusion Display
Display Type | P – OLED |
Screen Size | 6.67 inches (16.94 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 395 ppi |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Refresh Rate | 144 Hz |
Motorola Edge 50 Fusion Storage
मोबाइल Motorola Edge 50 फ्यूज़न में यदि हम स्टोरेज के तौर पर देखें तो आज के आधुनिक समय को देखते हुए कंपनी द्वारा सबसे पहले 128 GB इनबिल्ट मेमोरी देखने को मिलता है जो की फोटो व वीडियो तथा डॉक्यूमेंट रखने हेतु बहुत उत्तरदायी होता है और दूसरी तरफ RAM की बात करें तो इसमें 8 GB RAM दिया गया है जो की मोबाइल को स्पीड चलने में व प्रक्रिया को जल्दी – जल्दी करने में उत्तरदायी होता है।
Also Read:
Samsung और Oppo का हुलिया बिगाड़ कर डाला स्मार्टफोन OnePlus 12 Series…. कीमत बस इतना
अभी Discount में मिल रहा iPhone 13 128GB ROM, 48MP Camera जबरदस्त लुक आपको बना देगा दीवाना Latest
Motorola Edge 50 Fusion Battery
दोस्तों आपको बेसिक जानकारी के लिए आपको हम बता दें की कंपनी द्वारा इसका बैटरी 5000 mAh का बनाया गया है, जो की 68W फ़ास्ट चार्जर के मदद से बहुत जल्द चार्ज हो जाता है। और चार्ज होने पर यह बैटरी लगभग पुरे दिन वीडियो व इंटरनेट चलाने पर भी बहुत आराम से चल जाता है।
Motorola Edge 50 Fusion Price in India
मोटोरोला Edge 50 फ्यूज़न के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसका भारतीय बाजार में दाम 24,999 रूपए रखा गया है लगभग 25 हजार रूपए इसका दाम है, वैसे यदि आप Motorola Edge 50 Fusion को EMI पर लेने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आप इसके लिए अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी अछा सा मिल जायेगा।
Motorola Edge 50 Fusion Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि यह Motorola Edge 50 फ्यूजन की स्मार्टफोन की जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है ऐसे ही जरूरी जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़िए हम यहां पर फ्री में बिल्कुल सही व सुलभ जानकारी को देते हैं