Samsung Galaxy S22: आज के इस पोस्ट में हम Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन के बताने जा रहें हैं, आज कल यह काफी चर्चे में चल रहा है, तो यदि आप अपने लिए इस फ़ोन को लेने का सोच – विचार कर रहें थे तो आपके लिए यह पोस्ट काफी कारगर साबित हो सकता सकता है, क्योंकि इसमें आपको 50 MP + 12 MP + 10 MP कैमरा, 3700 mAh बैटरी, तथा साथ में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर को देखने को मिल जाता है।
तो आइये सैमसंग गैलेक्सी S22 फ़ोन प्रोसेसर, कैमरा, फीचर्स व बैटरी के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ों के बारे में जान लेते हैं।
Samsung Galaxy S22 Performance
इस फ़ोन के परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी द्वारा सैमसंग गैलेक्सी S22 में कंपनी द्वारा Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा साथ 3 GHz, Octa Core प्रोसेसर व Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो की फ़ोन को एक सही पेश चलने पर बहुत भूमिका निभाता है।
Camera
स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S22 में कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके रियर में 50 MP + 12 MP + 10 MP ट्रिपल कैमरा तथा वहीं फ्रंट में 10 MP का कैमरा प्रदान किया गया है जो की सेल्फी, फोटो व वीडियो बनाने हेतु बहुत पर्याप्त है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 Storage
कंपनी सैमसंग ने आज के आधुनिक दौर को देखते हुए सैमसंग गैलेक्सी s22 स्मार्टफोन में स्टोरेज की बेहतरीन सुविधा प्रदान की गई है जिसमें की सबसे पहले ROM की बात करें तो इसमें आपको 128 GB का इनबिल्ट मेमोरी देखने को मिलता है तथा दूसरी तरफ RAM में आपको 8 GB क्षमता प्रदान किया, गया है जो की मोबाइल में एप्प को चलने में स्पीड प्रदान करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v3.2
Also Read:
- 6.2 इंच डिस्प्ले व 64 MP कैमरा से लैश Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन कर देगा आपको हैरान….. मिल रहा सिर्फ इतने में ……
- 50 MP कैमरा व 6000 mAh बैटरी से लैश फ़ोन Motorola G64 5G एकदम सैमसंग व ओप्पो कमर ढीला कर दिया…..
सैमसंग गैलेक्सी S22 Battery Capacity
फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S22 में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी ने 3700 mAh क्षमता वाला बैटरी प्रदान किया हुआ है जो की कुछ इस प्रकार है की यह 25 W चार्जर के मदद से बहुत जल्द चार्ज हो जाता है।
Samsung Galaxy S22 Display
दोस्तों सैमसंग गैलेक्सी s22 के डिस्प्ले से जुड़े जानकारी नीचे टेबल में निम्नलिखित रूप से दर्शाये गए हैं जानने हेतु कृपया टेबल को एक बार ध्यान से देखें .
सैमसंग गैलेक्सी S22 Display | |
Display Type | Dynamic AMOLED 2x |
Screen Size | 6.1 inches (15.49 cm) |
Resolution | 1080×2340 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 19.5:9 |
Pixel Density | 422 ppi |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Refresh Rate | 120 Hz |
Samsung Galaxy S22 Price in India
मोबाइल सैमसंग Galaxy S22 के प्राइस प्राइस के बारे में हम आपको बताये तो 8GB+256GB क्षमता वाले फ़ोन का भारतीय बाजार में कीमत 39,999 रूपए है लगभग 40,000 रूपए।
इस पोस्ट को बहुत से लोग पढ़ने के बाद इस फोन को एमी पर लेने को सोच रहे होंगे तो उनके लिए हम कहना चाहते हैं कि सीधे से आप अपने नजदीकी स्वरूप पर चले जाइए वहां पर उपस्थित कर्मचारियों आपको हर एक EMI जानकारी बढ़िया से बता देंगे।
Conclusion
मोबाइल फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S22 की जानकारी यदि आपको काम की लगी हो तो मेरे साथियों ऐसे ही जरूरी जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े हम यहां पर एकदम बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी साझा करते हैं।