Samsung Galaxy S21: आज के पोस्ट में हम आपको एंड्राइड फ़ोन Samsung Galaxy S21 के विषय में बताने जा रहें हैं क्योंकि मार्किट में इस समय इसका बहुत तेज़ डिमांड चल रहा है, यदि आप भी इस फ़ोन को ख़रीदन का सोच – विचार कर रहें हैं तो लेने से पहले सैमसंग Galaxy S21 के कैमरा, प्रोसेसर, स्टोरेज, डिस्प्ले व प्राइस के बारे में विस्तार से जानें।
Samsung Galaxy S21 Performance
सैमसंग Galaxy S21 मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें शानदार octa-core प्रोसेसर, Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा साथ में Samsung Exynos 2100 चिपसेट देखने को मिल जाता है जो की मोबाइल की परफॉरमेंस एकदम बरक़रार रखता है।
Camera
इस फ़ोन में कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके रियर में ट्रिपल कैमरा (64 MP + 12 MP + 12 MP) का ऑप्शन दिया गया है और वहीं फ्रंट में देखा जाय तो 10 MP का कैमरा प्रदान किया गया है जिससे एकदम कचाका सेल्फी आता है।
सैमसंग Galaxy S21 Storage
कंपनी आज के दौर को देखते हुए सैमसंग Galaxy S21 फ़ोन में सबसे पहले 128 GB इनबिल्ट मेमोरी दिया गया है जो की पिक्चर रखने व जरूरी डॉक्यूमेंट तथा कुछ वीडियो को रखने का काम आता है और वहीं दूसरी तरफ 8GB RAM दिया गया है जो की मोबाइल अप्प्स को मैनेज का काम करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, WiFi, NFC
- USB-C v3.2
सैमसंग Galaxy S21 Battery
मोबाइल फ़ोन सैमसंग Galaxy S21 में बैटरी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 4000 mAh का बैटरी प्रदान किया गया है ज की कुछ इस प्रकार है की यह मात्र 25 W चार्जर के मदद से बैटरी को बहुत जल्द चार्ज कर देता है, और चार्ज करने के पश्चात् आप इसको पूरा दिन चाहे वीडियो, इंटरनेट यह फिर और कुछ भी एकदम बेहिचक चला सकतें हैं।
Also Read:
- 50 MP कैमरा व 6000 mAh बैटरी से लैश फ़ोन Motorola G64 5G एकदम सैमसंग व ओप्पो कमर ढीला कर दिया…..
- Best Poco X6 5G अब तक का सबसे फास्ट परफॉर्मेंस वाला मोबाइल Launch 2024
Samsung Galaxy S21 Display
मोबाइल फ़ोन Galaxy S21 के डिस्प्ले से जुड़े जानकारी निचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है जानने हेतु टेबल को एक बार जरा देखें आपको हर एक जानकारी अच्छा सा मिल जायेगा।
सैमसंग Galaxy S21 Display |
6.2 inch, Dynamic AMOLED 2X Screen |
1080 x 2400 pixels |
421 ppi |
Always-on Display, HDR10+ |
Corning Gorilla Glass Victus |
120 Hz Refresh Rate |
Punch Hole Display |
Samsung Galaxy S21 Price in India
स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S21 के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसका भारतीय बाजार में दाम 69,999 रूपए लगभग 70,000 रूपए रखा गया है। हाँ बहुत से लोग इस फ़ोन को EMI पर खरीदने का सोच – विचार का रहें हैं तो उसके लिए आप नजदीकी शोरूम या फिर ऑफिसियल साइट पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी अच्छा सा मिल जायेगा।
Conclusion
हम ऐसा आशा करते हैं कि सैमसंग Galaxy S21 जैसे बवाल फोन की जानकारी आपको उचित निर्णय लेने में बहुत मदद करेगी तो ऐसे ही यदि आप फ्री में जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जोड़ी है क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से संबंधित जुड़े जानकारी को बिल्कुल अच्छे तरीके से डिस्कस करते हैं.