अरे भाई…. ! एंड्राइड फ़ोन Realme c55 में मिल रहा है 5000mAh बैटरी।, 6.72 इंच ,जरा देखें तो क्या दाम ?

Smartphone Realme c55: आज के इस पोस्ट में हम Realme c55 मोबाइल के विषय में  बताने जा रहें हैं, यदि आप पहले से एक कम दाम में एंड्राइड फ़ोन खरीदने का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए Realme c55 एक बहुत अच्छा विकल्प होगा क्योंकि इसमें आपको मात्र 10,000 रूपए में 5000mAh बैटरी, 6.72-inch डिस्प्ले, व MediaTek Helio G88 जैसे प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

तो आइये जरा रेआलमे c55 मोबाइल के प्राइस सहित कैमरा, फीचर्स, स्टोरेज, बैटरी व डिस्प्ले के बारे  थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

Realme c55 Performance

मोबाइल फ़ोन रियलमी c55 के परफॉरमेंस की बात करें तो एक औसतन यह बहुत बड़ियाँ परफॉर्म करता है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम व Mediatek Helio G88 चिपसेट, 2 GHz, Octa Core प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।जो की मोबाइल को एक सही तरीके से पेश पर चलने पर काफी उपयोगी होता है।

रियलमी c55 Camera

Realme c55 Camera
Realme c55 Camera

एंड्राइड फ़ोन रियलमी c55 के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले रियर में ड्यूल कैमरा देखने को मिल जाता है, जो की 64MP + 2MP तथा वहीं फ्रंट की बात करें तो 8MP का कैमरा देखने को मिल जाता है जो की  सेल्फी लेने के लिए बहुत मददगार होता है।

रियलमी c55 Storage

दोस्तों रियलमी c55 फोन में यदि हम स्टोरेज की बात करें तो सबसे पहले इंटरनल में 128 GB तथा 256 GB दो विकल्प में दिया गया है जिसमें कि आप डॉक्यूमेंट, फोटोस अथवा वीडियो रखने के लिए बहुत ही अच्छा होता है तथा वहीं पर RAM की बात करें तो इसमें RAM तीन प्रकार के दिए गए हैं जो की 4GB 6GB तथा 8GB ऑप्शन में है आप अपने बजट अथवा इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी रैम वाले वह मोबाइल को आसानी से परचेस कर सकते हैं। 

रियलमी c55 Connectivity

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Also Read:

Redmi का तगड़ा मोबाइल हुआ लॉन्च Redmi Note 13, 108MP Camera, 12 GB RAM और 5000 बैटरी के साथ 2024

Motorola Moto G24 5G Mobile Specification अब तक का सबसे सस्ता मोबाइल बेहतरीन फीचर्स के साथ

रियलमी c55 Battery

इस एंड्राइड फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा 5000 mAh का बैटरी प्रदान किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से यह बैटरी बहुत ही कम समय में आसानी से चार्ज होता है और चार्ज होने के बाद आप चाहे इंटरनेट चलाएं ,वीडियो या कोई और अन्य काम यह एक दिन बहुत ही अच्छा सा चला जाता है। 

Realme c55 Display

रियलमी c55 Display
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)  6.72
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Aspect ratio20:9

Realme c55 Price in India

एंड्रॉयड फोन रियलमी c55 की कीमत की बात करें तो गेजेट 360 मोबाइल साइड के अनुसार इसका भारतीय बाजार में दम मात्र 10,999 रूपए है वैसे यदि आप इस फोन को EMI पर देना चाहते हैं तो अच्छा है कि आप अपने नजदीकी रियलमी शोरूम पर चले जाएं वहां पर उपस्थित कर्मचारियों EMI प्लान  से जुड़े हर एक जानकारी एकदम अच्छा सा बता देंगे।

Conclusion

एंड्रॉयड फोन रियलमी c55 की जानकारी आपको बहुत ही सूरत लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से जुड़े हर एक जानकारी एकदम अच्छा सा साझा करते हैं।

Leave a Comment