Moto g64 5g: साथिओं आज के इस पोस्ट में हम Moto g64 5g फ़ोन के विषय में जा रहें हैं। धीरे – धीरे लोगों का इंटरेस्ट एंड्राइड फ़ोन में बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप Moto g64 5g को खरीदने का सोच – विचार का रहें हैं तो आपके लिए यह फ़ोन बहुत कारगर साबित हो सकता है।
इस मोबाइल फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर, 50 MP कैमरा व 6000 mAh बैटरी तथा Octa core प्रोसेसर तथा अन्य जरुरी चीज़ों को देखने को मिल जाता है।
Moto g64 5g Performance
मोबाइल फ़ोन Moto g64 5g परफॉरमेंस के मामले में बहुत अच्छा करने वाला है क्योंकि Octa core प्रोसेसर व एंड्राइड v14 के साथ – साथ MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की फ़ोन को एक सही पेश पर चलने में पूरा योगदान देता है।
Camera
मोबाइल फ़ोन Moto g64 5g के कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा बैक में 50 MP + 8 MP ड्यूल कैमरा तथा उसके साथ फ्रंट में आपको 16 MP का कैमरा प्रदान किया गया है जो की 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग व पिक्चर बनाने हेतु बहुत कामदार है।
Storage
मोबाइल फ़ोन मोटो G64 5G के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128GB व 256GB दो ऑप्शन में दिया हुआ है तथा साथ ही RAM पर चर्चा करें तो 8GB, 12GB प्रदान किया गया है जो की फ़ोन में इस्थित एप्पस को चलाने में योगदान करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Display
इस फोन की डिस्प्ले से जुड़े जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाए गए हैं जननी हेतु कृपया टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
मोटो G64 5G Display Type | |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.5 inches, 120Hz |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 405 ppi |
Screen Protection | Gorilla Glass 3 |
Peak Brightness | 560 nits |
Refresh Rate | 120 Hz |
Battery
मोटो g64 5G मोबाइल के बैटरी की कैपेसिटी बहुत ही बढ़िया है क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें 6000 mAh का बैटरी प्रदान किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट टर्बो फास्ट चार्जर की मदद से यह बैटरी बहुत ही कम समय में बढ़िया सा चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के बाद यह बैटरी एक दिन चाहे इंटरनेट चलाएं चाहे, वीडियो या फिर कोई और अन्य कार्य करें बहुत ही अच्छा सा चलता है।
Moto g64 5g Price in India
मोटो g 645G मोबाइल की कीमत की बात करें तो 8GB+128GB कैपेसिटी वाले मोबाइल की बात करें तो इसका दाम मार्केट में 14,599 है जो की स्मार्टप्रिक्स साइट के अनुसार दर्शाया गया है वैसे यदि आप इस फोन को कैश पर लेना चाहते हैं तो बहुत ही बखूबी ले सकते हैं अन्यथा EMI पर लेने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए वहां पर उपस्थित मोटरोला के कर्मचारी इस फोन से विशेष संबंधित जानकारी बता देंगे।
Conclusion
अच्छा हम ऐसा आशा करते हैं कि आपको मोटा g64 5G मोबाइल की जानकारी बहुत ही बढ़िया लगी होगी ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर मोबाइल से संबंधित जानकारी बिल्कुल सरल से सरल भाषा में साझा करते हैं।