OnePlus 12: तड़गा 5400 mAh बैटरी से लैश फ़ोन में 50 MP कैमरा व 12 GB पर्याप्त RAM से लैश यह फ़ोन

OnePlus 12: आज के इस पोस्ट में हम OnePlus 12 फ़ोन के विषय में बताने जा रहें हैं। ऐसे में यदि आप इस फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 16GB RAM के साथ में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले, 64 MP कैमरा व 5400 mAh के बैटरी से लैश यह फ़ोन है।

तो चलिए इस फ़ोन से सम्बंधित बैटरी कैपेसिटी, डिस्प्ले, फीचर्स, प्राइस व अन्य चीज़ों को थोड़ा विस्तार रूप से जान लेते हैं।

Camera

वनप्लस 12 स्मार्टफोन Camera
वनप्लस 12 स्मार्टफोन Camera

वनप्लस 12 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का एकदम तगड़ा प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा उसके साथ में 50 MP + 48 MP का ड्यूल सपोर्टेड कैमरा से लैश यह फ़ोन है जिसके द्वारा आप 8K @ 24 fps UHD का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं तथा 32 MP का फ्रंट कैमरा से लैश फ़ोन सेल्फी तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने में बहुत मदद करता है।

Battery

मोबाइल फोन वनप्लस 12 में आज क्या आधुनिक समय को देखते हुए इसमें 5400 mAh का तगड़ा बैटरी ऑफर किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 100 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी मात्र 15 मिनट से 20 मिनट के अंतराल में आराम से चार्ज जाता है। तथा उसके अलावा चार्ज होने के पश्चात एकदम सहित परफॉर्मेंस सामने निकल कर आता है। इस चार्जर के अलावा इसमें दो प्रकार के और चार्जर ऑफर किये गए हैं जिनमें 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ में 10 W रिवर्स चार्जिंग है।

Storage

वनप्लस 12 फोन में स्टोरेज की बात करें तो आज की स्थिति को देखते हुए बहुत सही कंपनी ने दो प्रकार के विकल्पों में स्टोरी ऑफर किया हुआ है जिसने पहला (12GB+256GB) तथा वहीं दूसरा (16GB+512GB) वाला स्टोरेज है जो की पिक्चर, डॉक्यूमेंट तथा Apps को सही तरीके से संचालित होने में अपना पूरा योगदान देता है।

Performance

.वनप्लस 12 फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि सबसे पहले इसमें एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट व 3.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ गति से चलने में पूरा योगदान देता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2
  • IR Blaster

Display

डिस्प्ले के मामले में वनप्लस 12 फोन एकदम जबरदस्त है क्योंकि दिए गए फीचर के मुताबिक इसमें सबसे पहले 6.82 इंच एमोलेड स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 Px के साथ में पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi व ब्राइटनेस को बरकरार रखने हेतु 4500 नित इसकी क्षमता है। इस फ़ोन के
प्रोटेक्टर के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस 2 का प्रयोग किया गया है जिसका रेसोलुशन 120 Hz है।

OnePlus 12 Price in India

स्मार्टफोन वनप्लस 12 की कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इसका भारतीय बाजार में कीमत बिल्कुल अलग-अलग है मेरा कहने का तात्पर्य है की कंपनी वनप्लस ने इस फोन को स्टोरेज के आधार पर दो विकल्पों में पेश किया हुआ है पहला (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹55,948 रूपए तथा (16GB+512GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹60,398 रूपए है।

चाहिए यदि आप सबको यह फोन बखूबी पसंद आ गया हो तो उसको खरीदने हेतु आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजॉन वह फ्लिपकार्ट पर यह अवेलेबल है।

Conclusion

बेसक वनप्लस 12 स्मार्टफोन थोड़ी सी महँगी है लेकिन इसमें आपको Qualcomm Snapdragon पावरफुल प्रोसेसर व 5g कनेक्टिविटी के साथ में 6.82 इंच AMOLED डिस्प्ले, 5400 mAh बैटरी तथा 64 MP उम्मीद का कैमरा देखने को मिल जाता है जो की एक हिसाब से अधिक कीमत के आधार पर बहुत ही अच्छा है।

Leave a Comment

Join Group!