Vivo T2 Pro: आज के इस तकनिकी दौर में यदि आप घर में बैठे स्मार्टफोन के जरिये गेमिंग खेलने के लिए कोई बहेतर एप्प्स का तलाश कर रहें हैं तो ऐसे में Vivo T2 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5g कनेक्टिविटी के सुबिधा के साथ में Android v13 तड़गा ऑपरेटिंग सिस्टम व 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले व 64 MP धमादर कैमरा से लैश अन्य कई फीचर्स इसमें शामिल हैं।
तो चलिए बेस्ट गेमिंग फ़ोन Vivo T2 Pro के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक डिटेल्स को जान लेते हैं।
Camera
स्मार्टफोन वीवो T2 प्रो का कैमरा बहुत ही फाडू है क्योंकि के रियल प्राइमरी कैमरा की क्षमता 64 मेगापिक्सल तथा सपोर्टेड कैमरा 2 मेगापिक्सल का है 1080p FHD हाई कॉलिटी रिकॉर्डिंग करने में पूरा हेल्प करता है तथा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है जो की सेल्फी लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने में बहुत ही मददगार है।
Battery
कंपनी वीवो ने अपने बैटरी में पहले के मुताबिक काफी उन्नति की है जिस वजह से वीवो T2 प्रो स्माटफोन में बैटरी क्षमता 4600 mAh का दिया हुआ है जिसको चार्ज करने हेतु 66 वाट का फ्लैश चार्ज ऑफर किया है जो कि लगभग 15 से 20 मिनट में बैटरी को एकदम फुल चार्ज कर देता है और चार्ज होने के बाद एकदम अच्छा सा परफेरफॉर्मन्स देता है।
Storage
अलग-अलग कस्टमर की पसंद तथा बजट को देखते हुए कंपनी ने वो T2 प्रो स्माटफोन को दो प्रकार की स्टोरेज में ऑफर किया हुआ है जिसमें की पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाला फ़ोन तथा वहीं दूसरा (8GB+256GB) वाला फ़ोन है जो की पिक्चर वीडियो तथा डॉक्यूमेंट ऐप को संचालित करने हेतु बहुत ही पर्याप्त है।
Performance
5G कनेक्टिविटी फोन विवो T2 प्रो परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था उसके अलावा इसमें 2.8 GHz, प्रोसेसर भी लगाया गया है जो कि फोन को एक तेज गति से चलने में पूरा हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Display
विवो T2 प्रो Display | |
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 388 ppi |
Peak Brightness | 1300 Units |
Refresh Rate | 120 Hz |
Vivo T2 Pro Price in India
वो T2 प्रो स्माटफोन की कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इसका दाम अलग-अलग है इसमें (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹22,999 रूपए और वहीं दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹23,999 रूपए है। वैसे तगड़े प्रोसेसर वाले फोन को यदि आपका लेने का मन हो गया हो तो आप इस फोन को घर बैठे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर आसानी से बुक कर कर ले सकते हैं।
Conclusion
इस समय यदि आप 5G कनेक्टिविटी वाला बढ़िया गेमिंग फोन देख रहे हैं तो आपके लिए वो T2 प्रो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें 8GB RAM के साथ में Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम व मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट तड़गा प्रोसेसर से लैश फ़ोन में 6.78 inches AMOLED डिस्प्ले के साथ में 64 MP कैमरा दिया गया है।
यदि आपको वो T2 प्रो स्माटफोन की जानकारी बेहद अच्छी लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में फोन से जुड़े जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम सरल से सरल भाषा में मोबाइल से संबंधित जानकारी साझा करते हैं।