Vivo Y22: सस्ता दाम में मिल रहा Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम व 50 MP कैमरा ,5000 mAh बैटरी से लैश फ़ोन, रुकिए मत तुरंत मारिये बुक

Vivo Y22: आज के बढ़ते तकनीकी दौर में वो द्वारा निर्मित कोई सस्ते दाम में बढ़िया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए आ गया विवो y22 फ़ोन, जिसमे 5000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा, Octa Core प्रोसेसर तथा Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जातें हैं

तो आइये जरा एक सस्ता दाम में बड़ियाँ फ़ोन विवो y22 के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

Camera

विवो y22 फोन  कैमरा

विवो y22 फोन के कैमरा विशेषता की बात करें तो इसमें 50 MP + 2 MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा व 2 MP सपोर्टेड कैमरा है जिसमे मदद से आप 1080p FHD कॉलिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं। और इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है जो की हाई प्रोफाइल पिक्चर वह वीडियो को बनाने हेतु बहुत अधिक सक्षम है।

Battery

कंपनी द्वारा विवो y22 इस फोन में बैटरी के मामले में बहुत ही अच्छा पावर दिया हुआ है, जिसमें 5000 mAh के बैटरी कैपेसिटी के साथ में 18 W फ़ास्ट चार्जर ऑफर किया गया है जो कि पूरा फुल चार्ज होने पर यह बैटरी बैकअप देता है।

Storage

विवो y22 फ़ोन में स्टोरेज तीन प्रकार के वेरिएंट में ऑफर किया गया है जिसमें की पहला (4GB+64GB), दूसरा – 4GB+128GB व अंतिम (6GB+128GB) वाला यह फोन है जो की RAM व ROM का एक अच्छा कॉन्बिनेशन है जिसकी मदद से आप इसमें पिक्चर डॉक्यूमेंट या फिर कोई जरूरी वीडियो को स्टोर कर सकते हैं वह ऐप्स को संचालित करने हेतु भी एक बहुत बढ़िया तरीके से सामने निकलकर आता है।

Performance

दिए गए फीचर्स के मुताबिक विवो y22 परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें
Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Octa Core प्रोसेसर व MediaTek Helio G70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है फोन को एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने हेतु उत्तरदाई होता है।

Display

विवो y22 Display
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.55 inches (16.64 cm)
Resolution720×1612 px (HD+)
Aspect Ratio20.1:9
Pixel Density270 ppi
Brightness530 nits
Refresh Rate60 Hz

Connectivity

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v5.0, WiFi
  • USB-C

Vivo Y22 Price in India

Vivo Y22 फ़ोन के प्राइस की बात करें तो RAM व ROM यथार्थ स्टोरेज के आधार पर इस फ़ोन को तीन अलग – अलग वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम क्रमशः (4GB+64GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹10,499 रूपए, (4GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹11,999 रूपए तथा (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹14,999 रूपए है।

यदि आपको बजट में फ़ोन Vivo Y22 बिल्कुल पसंद आ गया है तो आप चाहे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोम पर सर्च करके इस फोन के विषय में और अधिक जानकारी या फिर बुकिंग कर भी सकते हैं।

यदि आपको वीवो y22 मोबाइल फोन की जानकारी बहुत ही सरल वह अच्छी लगी हो तो ऐसी ही बिल्कुल आसान भाषा में स्मार्टफोन से जुड़े चीजों को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े हैं।

Leave a Comment