Motorola Edge 50 Pro: भारतीय मार्किट में अब नए – नए कंपनी बहुत तेज़ी से उछाल मार रहीं हैं, ऐसे में मोटोरोला ने भी इस तकनिकी दौर में अपना अच्छा स्थान बना लिया है। ऐसे में यदि आप कोई मोटोरोला का कोई फ़ोन 30 K के अंदर खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Motorola Edge 50 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर , 50 MP कैमरा व OLED स्क्रीन देखने को मिल जाता है।
तो चलिए मोटोरोला Edge 50 Pro के विषय में थोड़ा डिटेल्स में हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Camera
स्मार्टफोन मोटोरोला Edge 50 Pro के कैमरा की बात करें तो इसमें OIS फीचर्स के साथ में 50 MP + 13 MP + 10 MP ट्रिपल रियर कैमरा लगाया गया है जो 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत हेल्पफुल है तथा फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा लगाया गया है जो की पिक्चर लेने तथा वीडियो बनाने के लिए रिस्पांसिबल है।
Battery
कस्टमर के रिव्यु के मुताबिक मोटरोला द्वारा बनाए गए फोन की बैटरी एक औसतन मस्त है, जिस वजय से इसमें 4500 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो कुछ इस प्रकार है कि 68 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से यह बैटरी बहुत ही जल्द आराम से चार्ज हो जाता है तथा इसके अलावा 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर किया गया है।
Storage
स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 Pro में स्टोरेज की बात करें तो इसमें दो प्रकार के विकल्पों में स्टोरेज ऑफर किया गया है जिसमें पहला (8GB+256GB) तथा दूसरा – (12GB+256GB) . इस फ़ोन में RAM व ROM का कॉम्बिनेशन बहुत बहेतरीन है। इस फोन में इंटरनल स्टोरेज तथा राम दोनों की एक उचित स्पेस प्रदान किया गया है।
Performance
परफॉर्मेंस के मामले में मोटोरोला Edge 50 Pro बहुत बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फोन को एक बहुत तेजी गति से चलने तथा परफॉर्म करने में पूरा हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
- USB-C v3.1
Display
मोटोरोला Edge 50 Pro Display | |
Display Type | P-OLED |
Screen Size | 6.7 inches (17.02 cm) |
Resolution | 1220×2712 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 444 ppi |
Refresh Rate | 144 Hz |
Peak Brightness | 2000 nits |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Screen to Body Ratio (claimed by the brand) | 90 |
Motorola Edge 50 Pro Price in India
मोटोरोला एज 50 Pro फ़ोन के कीमत की बात करें तो इसका स्टोरेज के आधार पर कीमत RAM व ROM के कॉम्बिनेशन में बिलकुल अलग – अलग है, (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹29,999 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹34,950 रूपए है।
यदि आपको यह फोन बखूबी पसंद आ गया हो तो, इस फोन को चाहे आप घर से बैठे-बैठे ही ले सकते हैं उसके लिए आप आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन व क्रोमा पर सर्च करके आप बुक कर सकते हैं।