Samsung Galaxy S22: आज के बढ़ते तकनीकी दौर में यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं तो दक्षिण कोरिया बेस्ट कंपनी सैमसंग द्वारा निर्मित सैमसंग गैलेक्सी s22 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 6.1 inch 2X AMOLED डयनमिक डिस्प्ले के साथ में 50 MP कैमरा तथा तगड़ा अक्टूबर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
तो चलिए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी s22 से संबंधित जानकारी जैसे फीचर ,स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मेंस तथा डिस्प्ले का कैमरा के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से जान लेते हैं।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन सैमसंग गैलेक्सी s22 फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा12 MP + 10 MP का सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर के साथ ऑफर किया गया है जो की 8K @ 24 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो बनाने के लिए काफी रिस्पांसिबल होता है तथा उसके अलावा 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Battery
हालांकि सैमसंग गैलेक्सी s22 मोबाइल फोन की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें मात्र 3700 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जिसको चार्ज करने हेतु तीन प्रकार के चार्जिंग इसमें दिए गए हैं सबसे पहले 25 वॉट फास्ट चार्जर दूसरा – 15 वॉट वायरलेस चार्जर ऑफ तीसरा- 4.5 वाट रिवर्स चार्ज दिया गया है।
Storage
इस फोन के RAM तथा ROM के कांबिनेशन में कंपनी द्वारा दो प्रकार के वेरिएंट में ऑफर किया गया है जिसमें की पहली ( 8GB+256GB) तथा दूसरा (8GB+128GB) है।
Performance
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में ऑक्टोपस प्रोसेसर व Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेजी गति से चलने हेतु काफी हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v3.2
Display
Samsung Galaxy S22 Display | |
Display Type | Dynamic AMOLED 2x |
Resolution | 1080×2340 px (FHD+) |
aspect ratio | 19.5:9 |
pixel density | 422 ppi |
brightness | 1300 nits |
refresh rate | 120 Hz |
Screen Size | 6.1 inches (15.49 cm) |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Samsung Galaxy S22 Price in India
5G कनेक्टिविटी फोन सैमसंग गैलेक्सी s22 की कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इस फोन को कंपनी ने दो प्रकार के वेरिएंट में ऑफर किया हुआ है जो कि क्रमशः स्टोरेज के आधार पर कीमत है, (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹44,999, दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज के आधार पर दाम ₹49,990 रूपए है।
यदि आपको यह फोन पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो घर बैठे-बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा पर विकसित करके इसको बुक कर सकते हैं।
ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम सरल से सरल भाषा में जानकारी साझा करते हैं।