Redmi 13C: यदि इस समय कोई सस्ता रेडमी 5g कनेक्टिविटी फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं Xiaomi Redmi 13C 5G फ़ोन। इस आकर्षक फ़ोन में 5000 mAh बैटरी से लैश फ़ोन में 50 MP कैमरा, तगड़ा ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
तो चलिए Redmi 13C फ़ोन से सम्बंधित थोड़ा डिटेल में हर एक जानकारी जैसे प्राइस, फीचर्स, डिस्प्ले व परफॉरमेंस के बारे में थोड़ा अच्छा सा जान लेते हैं।
Camera
स्मार्टफोन Redmi 13C में कैमरा की बात करें तो बैंक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा ड्यूल सेंसर ड्यूल ड्यूल कैमरा के साथ इसको पेश किया गया है जिसकी हेल्प से 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं वही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Battery
आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी रेडमी ने इस फोन में 5000 एम का बैटरी दिया हुआ है जो भी कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी जल्दी चार्ज जाता है, तथा उसके बाद इसका एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने निकल कर आता है।
Storage
RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में रेडमी 13c फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज में ऑफर किया गया है जो की क्रमशः (4GB+128GB), दूसरा (6GB+128GB) वाला स्टोरेज तथा तीसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाला फ़ोन है।
Performance
5G कनेक्टिविटी फोन रेडमी 13c परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट तथा 2.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक केजी परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
Display
Redmi 13C Display | |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.74 inches (17.12 cm) |
Resolution | 720×1600 px (HD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 260 ppi |
Refresh Rate | 90 Hz |
Brightness | 450 nits |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass v3 |
Screen to Body Ratio (calculated) | 83.7 % |
Redmi 13C Price in India
रेडमी 13c मोबाइल फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत तथा बजट को देखते हुए या कंपनी फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जिसमें की पहली (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹10,499 रूपए, दूसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,999 रूपए तथा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹13,999 रूपए है।
या पोस्ट पढ़ने के बाद यदि आपको यह इस फोन को खरीदने का विचार हो रहा है तो आप घर बैठे बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे क्रोमा , फ्लिपकार्ट तथा अमेजॉन पर विजिट करके आसानी से बुक कर सकते हैं।