Redmi Xiaomi Note 13 Pro: एकदम कंटाप कैमरा 200 MP से लैश फ़ोन लड़कियाँ का जीना हराम कर दिया, 5100 mAh बैटरी से लैश

Redmi Xiaomi Note 13 Pro: वर्तमान समय में हाई कैमरा कॉलिटी का डिमांड बहुत है, ऐसे में यदि आप कुछ बजट में कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए आ गया है Xiaomi Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन। इस फ़ोन में 200 MP तड़गा कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ में 5100 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है।

यदि आप बजट में फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो यह आपके लिए यह फ़ोन एकदम कमाल साबित हो सकता है। तो चलिए श्यओमी नोट 13 प्रो के फोन के विषय में थोड़ा डिटेल में जानकारी को जान लेते हैं

Camera

Redmi Xiaomi Note 13 Pro Camera

रेडमी Xiaomi Note 13 Pro फ़ोन कैमरा एकदम बहुत ही शानदार है क्योंकि इसके बाग में 200 MP का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 8 MP + 2 MP का सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर से लैस दिया गया है जिसकी हेल्प से आप 4K @ 30 fps UHDहाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Battery

इस फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी रेडमी ने 5000 mAh का बैटरी आज की आधुनिक दौर को देखते हुए दिया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज हो जाता है।

Storage

RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में रेडमी श्यओमी नोट 13 प्रो फोन में तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट पेश किए गए हैं जिसमें की पहली (8GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+256GB) तथा वहीं तीसरा (12GB+256GB) है। असर में इस फोन में प्रयुक्त RAM तथा इंटरनल स्टोरेज की स्पेस दिया गया है जिसकी वजह से आप चाहे तो अपनी जरूरत के हर एक पिक्चर डॉक्यूमेंट तथा वीडियो को रख सकते हैं व ऐप्स को संचालित करने हेतु भी यह एकदम बहुत ही संतुलित है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0
  • IR Blaster

Processor

रेडमी श्यओमी नोट 13 प्रो प्रोसेसर के मामले में एकदम जबरदस्त करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन टू चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तेजी गति से और परफॉर्म करता है तथा साथ में अक्टूबर प्रोसेसर भी इसमें इनबिल्ट है।

Display

रेडमी श्यओमी नोट 13 प्रो 
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution1220×2712 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density446 ppi
Refresh Rate120 Hz
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus
Peak Brightness1800 nits

Redmi Xiaomi Note 13 Pro Price in India

रेडमी श्यओमी नोट 13 प्रो फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के मुताबिक इस फोन का दाम बहुत ही अलग है जिसमें की पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹20,985 रूपए, (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹22,999 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹24,999 रूपए है।

हां यदि आपको इस फोन की डिजाइन लोक तथा स्टोरेज व कैमरा बेहद ही पसंद आ गया हो तो इस फोन को खरीदने के लिए चाहे आप चाहे तो घर बैठे – बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं यह फोन आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर देखने को मिल जाएगा।

Leave a Comment

Join Group!