Vivo v30 Pro: वर्त्तमान के तकनिकी दौर को देखते हुए कंपनी Vivo ने एक से बढ़ कर एक फ़ोन भारतीय बाजार में पेश कर रहा है, ऐसी में कोई बेस्ट Gaming स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो हम आपके लिए लाये हैं तड़गा ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैश फ़ोन 12GB RAM देखने को मिल जाता है।
तो चलिए बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Vivo v30 Pro के विषय में थोड़ा डिटेल में लगभग हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Camera
इस फ़ोन के कैमरा की बात करें तो इसमें इसके बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तो उसके साथ में 250 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा ओस फीचर से लैस है जिसकी हेल्प से आप 4K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Battery
असल में स्माटफोन वीवो की 30 प्रो बैटरी के मामले में बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो भी कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फ्लैश चार्ज की मदद से या बैटरी बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के बाद एक अच्छा परफॉर्मेंस का निकाल कर आता है।
Storage
RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहला (8GB+256GB) तथा वहीं दूसरा (12GB+512GB) है।
Design
Dimensions | 164.36 mm * 75.1 mm * 7.45 mm |
Weight | 188g |
Colors | Classic Black, Andaman Blue |
Performance
परफॉर्मेंस के मामले में 5G कनेक्टिविटी फोन विवो v30 प्रो एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Display
Vivo v30 प्रो के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच अमोलेड डिस्पले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1260 * 2800 पिक्सल है तथा इस फोन का पिक्चर डेंसिटी 453 ppi है तथा 2800 निट्स ब्राइटनेस के लिए जिम्मेदार है साथ में रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
Vivo v30 Pro Price in India
Vivo v30 प्रो फ़ोन के कीमत की बात करें तो अलग अलग स्टोरेज के आधार पर इस फोन का दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹41,999 रूपए तथा (12GB+512GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹44,440 रूपए है।
हां यदि आपको गेमिंग के उद्देश्य तथा अन्य जो भी कार्य के लिए या फोन आपका बहुत ही मनपसंद आ चुकी हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन या फिर क्रोमा पर बुक कर सकते हैं।