2024 Cheapest Available Smartphones in India Under 10,000: कम पैसा में एकदम बड़ियाँ फ़ोन

Cheapest Available Smartphones in India: तेज़ी से बढ़ते स्मार्टफोन के डिमांड में नए – नए डिज़ाइन व कैमरा में बहुत तेज़ी के साथ में फ़ोन लांच हो रहा है। ऐसे में यदि आप 10,000 के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए आ गया है POCO M6 Pro 5G फ़ोन , जिसमे 5g कनेक्टिविटी के साथ में 50 MP कैमरा, व 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।

तो चलिए इस फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल में हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

Camera

इस फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैंक में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा इनबिल्ट दिया है जिसकी हेल्प से आप 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो के रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा भी है।

Battery

असल में बैटरी के मामले में पोको M6 प्रो 5G मोबाइल बहुत ही बेहतरीन है जिस वजह से कंपनी इस फोन में 5000 mAh का बैटरी पेश किया हुआ है जो कुछ इस प्रकार है कि 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी बहुत जल्द आसानी से चार्ज हो जाता है।

Storage

RAM तथा ROM की उपयुक्त कांबिनेशन में लोग कनेक्टिविटी फोन पोको M6 प्रो फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में कंपनी ने पेश किया है जो भी क्रमशः पहला (4GB+64GB), तथा दूसरा (4GB+128GB) व तीसरा (6GB+128GB) है।

Display

Display TypeIPS LCD
Screen Size6.79 inches (17.25 cm)
Resolution1080×2460 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density396 ppi
Refresh Rate90 Hz
Brightness550 nits
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C
  • IR Blaster

POCO M6 Pro 5G Price in India

POCO M6 Pro 5G फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो कि क्रमशः (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹8,799 रूपए, दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,249 रूपए तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,999 रूपए है।

Cheapest Available Smartphones in India, भारत में 10 हजार के अंदर सबसे बहेतरीन फ़ोन कि यदि तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए पोको M6 प्रो 5G फोन एक कारगर सिद्ध हो सकता है हां यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो घर बैठे – बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा पर विकसित करके आसानी से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment