Smartphone Under 20,000 in August 2024: यदि 2024 के अगस्त महीने में या फिर आगामी कुछ महीनो में यदि आप बजट में एक अच्छा खासा फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए आ गया है मोटोरोला इस 50 फ्यूजन। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आधुनिक हर एक फीचर दिया गया है साथ ही फ़ोन का 5000 mAh बैटरी + 50 MP कैमरा से लैश है।
Motorola Edge 50 Fusion फ़ोन से संबंधित जानकारी जैसे परफॉर्मेंस, फीचर ,डिस्प्ले, व प्राइस सहित अन्य चीजों के बारे में एकदम डिटेल में जान लेते हैं।
Storage
RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन में एक उपयुक्त स्टोरेज में इस फ़ोन को उपलब्ध कराया गया है जिसमें पहला (8GB RAM+128GB) तथा दूसरा (12GB+256GB) है।
Performance
इस फ़ोन के परफॉर्माने की बात करें तो यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम झकास होगा, क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में फास्टेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Chipset व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमला किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉरम करने में पूरा हेल्प करता है।
Battery
बैटरी के मामले में Motorola Edge 50 Fusion फोन बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि इसमें कंपनी द्वारा लंबी स्टोरेज बैटरी 5000 mAh का उपलब्ध कराया गया है कुछ इस प्रकार है कि 48 वॉट टर्बो पावर चार्जर की मदद से या बैटरी मात्र 15 से 18 मिनट में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के प्राय लगभग एक दिन बहुत अच्छा सा चल जाता है।
Camera
मोटरोला एज 50 फ्यूजन फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा तथा साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा OIS फीचर से लैस इंबिल्टी किया गया है और वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी हेल्प से सेल्फी तथा वीडियो बना सकतें हैं। और साथ ही आप 4k वीडियो को रिकॉर्डिंग भी कर सकतें हैं।
Display
मोटोरोला Edge 50 Fusion फ़ोन के डिस्प्ले साइज 6.67 इंच pOLED स्क्रीन से लैश है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है। ब्राइटनेस को सही तरीके से एडजस्ट करने के लिए 1600 निट्स व स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass 5 . साथ ही इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 144 Hz है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
Motorola Edge 50 Fusion Price in India
Motorola Edge 50 Fusion फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB RAM+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹22,999 रूपए तथा दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹24,999 रूपए है।