स्मार्टफोन कंपनी Realme भारतीय बाजार में एक अद्भुत मोबाइल पेश किया है, यदि आप वर्ष 2024 के महीने में कोई सस्ता से सस्ता दाम में बड़ियाँ फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आ गया Realme C53 Smartphone . इस फ़ोन में 108 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी के आलावा और भी कई चीज़ें मिल जातें हैं।
Camera
Realme C53 फ़ोन में कैमरा कि बात करें तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिसके हेल्प से पिक्चर व वीडियो को 3X इन सेंसर्स zooom कर सकतें हैं। वही फ्रंट में 8 में ऑफिशियल का कैमरा दिया गया है जिसकी हेल्प से सेल्फी का वीडियो को बना सकते हैं और हां इस कमरे के माध्यम से 1080p क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Display
इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच IPS LCD स्क्रीन से लैश है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px व पिक्सेल डेंसिटी 390 ppi है। हाँ इस फ़ोन के ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 560 निट्स मेंटेनन्स बनाये रखने के लिए दिया गया है व रिफ्रेश रेट 90 Hz है।
Battery
Realme C53 फोन में एक लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh का बैटरी उपलब्ध किया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी चार्ज किया जा सकता है।
Processor
दिए गए फीचर्स के मुताबिक रियलमी c53 फोन परफॉर्मेंस मामले में एक औसतन अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड भी 13 का इस्तेमाल किया गया है तथा साथ में 1.82 GHz, Octa Core Processor व Unisoc Tiger T612 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो की एप्प्स के साथ – साथ फ़ोन को भी सही तरीके से संचालित करने में हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, WiFi
- USB-C v2.0
Realme C53 Price in India
Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹6,499 रूपए , दूसरा (6GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,839 व तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज का दाम ₹11,999 रूपए है।
इस फ़ोन की जानकारी इंटनेट के माध्यम से प्रदान किया गया है, यदि आप रियलमी c53 फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर एकदम विस्तार रूप से जानकारी को जानने हेतु सर्च कर सकते हैं और फिर अपने अनुसार इसको निर्णय ले सकते हैं।