100 वाट फ़ास्ट चार्जिंग से चुटकी भर में कर देगा चार्ज, आ रहा AMOLED स्क्रीन में यह Vivo का फ़ोन,देखें पूरा फीचर्स

5g फ़ोन के तेज़ी से बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनी हर एक कंपनी एक से बढ़ कर एक फ़ोन लांच कर रहें, ठीक अवसर का लाभ उठाते हुए कंपनी Vivo ने अपने 5g स्मार्टफोन को लांच करने का फैसला किया है, ऐसे में यदि आप कोई लम्बी स्टोरेज बैटरी व तगड़ा डिस्प्ले फ़ोन देख रहें हैं तो Vivo V50 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Vivo V50 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V50 Pro 5G स्मार्टफोन के विषय में हम आपको बताये तो इसमें कमाल का AMOLED स्क्रीन के साथ 144 डिस्प्ले रिफ्रेश रेट व रियर पैनल में चार बैक कैमरा व ओक्टा कोर जैसे बहेतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v15
Fingerprint SensorIn-Display
Screen Size6.8 inch, AMOLED
Refresh Rate144 Hz
Rear Camera50 MP Quad with OIS
ChipsetMediatek Dimensity 9300
Processor3.25 GHz, Octa-Core
Battery5700 mAh
Charging100W FlashCharge

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच AMOLED स्क्रीन वाला शानदार डिस्प्ले दिया गया है जिसके माध्यम से आप किसी भी एंगल से 4k क्वॉलिटी देखे सकतें हैं व साथ ही इस फ़ोन का डिस्प्ले रेसोलुशन 1260 x 2800 px , ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 6000 निट्स दिए गए हैं व रिफ्रेश रेट इसका 144 Hz है।

कैमरा

5g स्मार्टफोन Vivo V50 Pro में आने वाले कैमरा की बात करें तो इसके रियर में फोटोग्राफी हेतु 50 MP का चार कैमरा OIS फीचर्स से लैश दिया गया है व फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 50 MP का कैमरा दिया हुआ है।

बैटरी कैपेसिटी व परफॉरमेंस

न्यूज़ में आये जानकारी के हिसाब से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस फ़ोन में एक लम्बी स्टोरेज वाला 5700 mAh Power Full Battery देखने को मिल जातें हैं व चार्जिंग के लिए 100 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी इसमें दिया गया है।

वहीं परफॉरमेंस के मामले में यह 5g तकनीक वाला फ़ोन एकदम बेस्ट होने वाला है क्योंकि इसमें Android v15
ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 9300 व 3.25 GHz, Octa Core Processor
का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Vivo V50 Pro 5G फ़ोन लॉन्च व प्राइस

इस फ़ोन में स्टोरेज के तौर पर 256 GB का इंटरनल स्टोरेज व 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM देखने को मिल जाता है तथा अभी तक तो फ़िलहाल में इस फ़ोन के लांच डेट की कोई भी जानकारी ऑफिसियल साइट पर देखने को नहीं मिली हैं, परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह फ़ोन भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होगा।

वैसे 5g स्मार्टफोन Vivo V50 Pro के प्राइस की बात करें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसका दाम लगभग
35 हजार के तक़रीबन होने वाला है।

Disclaimer: Vivo V50 Pro 5G फ़ोन के ऑफिसियल जानकारी कोई सामने निकलकर नहीं आया है, इस ब्लॉगपोस्ट में न्यूज़ व खबर के मुताबिक मिले जानकारी के हिसाब से दिया गया है। जैसे ही Authentic तरीके से जानकारी ऑफिसियल साइट पर आ जाती है, हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे।

Leave a Comment