Realme Super Sonic Charger: हर एक ग्राहक स्मार्टफोन लेने से पहले प्राइस, मॉडल तो देखते ही लेकिन उसके साथ बैटरी चार्जिंग भी देखा करतें। आज के इस डिजिटल औरा में मोबाइल चार्ज करने में लगा अधिक समय लोगों के लिए बड़ा झंझट दिखाई दे रहा है। ठीक इसी प्रॉब्लम के सलूशन को निकलने आ गया Realme . अभी – अभी Realme ने एक नए चार्जर के माध्यम से मात्र 4 मिनट 20 सेकंड में मोबाइल के बैटरी को पूरा 0 % से लेकर 100 % तक चार्ज करके दिखाया है।
आज के जुग में यह बहुत अद्भुत हो गया बिलकुल कम से कम, यानि सिर्फ 4 मिनटों में फ़ोन चार्ज करने वाला यह चार्जर। तो चलिए अच्छा चार्जर के विषय में जान लेते हैं , की यह कब तक मार्किट में ऑनलाइन उपलब्ध होगा तथा लाइव वीडियो के साथ।
Realme Super Sonic Charger के तकनीक में विस्तार से
असल में कंपनी Realme द्वारा यह परीक्षण किया गया है की 320 वाट फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से 4,420mAh स्टोरेज वाला बैटरी इसके माध्यम से मात्र 4 मिनट 20 सेकंड में ही चार्जर कर दिया गया है जिसमें की फ़ोन को 0 % पर लगाते ही मात्र 2 मिनट के अंदर 50 % फ़ोन चार्ज हो गया व 4 मिनट कुछ सेकडं होते – होते फ़ोन पूरा 100 % चार्ज हो गया।
4400 mAh बैटरी में प्रयोग किये गए तकनीक का नाम बताये तो इसमें फोल्डेबल बैटरी का प्रयोग किया गया है जो की satellite के पैनल की तरह है जिसमें 4 सेल का प्रयोग किया है।
बहलाल थोड़ी और बेसिक जानकारी के लिए आपको बता दें तो कंपनी Realme ने पहले 150 W फ़ास्ट चार्जर को मार्किट में इंट्रोडस किया था फिर इनक्रीस करके 250 W पर गए और अब इन्होने वर्ल्ड का सबसे फस्टेड चार्जर 320 W को पेश कर दिया है।
Also Read This: Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स
Redmi 300W Fast Charging तकनीक के विषय में
Relame के इस अद्भुत चार्जिंग तकनीक को देख कर Redmi कंपनी द्वारा रेसेंटील अभी 300 वाट का चार्जर पेश किया गया है जो उन्होंने ने 4,000 mAh का बैटरी चेकिंग किया है यह चार्जर इस फ़ोन को 5 मिनट के अंदर चार्ज कर देता है।
ओवरऑल देखा जाए तो चार्जिंग के मामले में रियलमी के तुलना में काफी अधिक सफल है वैसे फिलहाल में हो सकता है की रेट रेडमी भी अलग ही लेवल पर कोई चार्ज लॉन्च करें फिर भी अभी इसकी कोई जानकारी सामने निकल कर नहीं है।