झट से लेलो Techno लाया 5000 mAh वाला यह फ़ोन, मिलेगा 120 Hz डिस्प्ले

आज के डिजिटल दौर में यदि कोई स्मार्टफोन बिलकुल ही कम दाम में खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो Tecno Spark Go 1 एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में 120 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का देखने को मिल जाता है।

तो चलिए Tecno Spark Go 1 फोन के प्राइस, फीचर ,डिस्प्ले तथा परफॉर्मेंस वह लॉन्च के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं

Tecno Spark Go 1 Specifications

सस्ता दाम में Tecno Spark Go 1 स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें Android v14 के साथ साइड में फिंगरप्रिंट व 6.67 इंच IPS स्क्रीन तथा साथ में 120 Hz रिफ्रेश रेट है। साथ में परफॉरमेंस के तौर पर इसमें Unisoc T615 Chipset व 1.8 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.67 inch, IPS Screen
Display Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density263 ppi
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera13 MP
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP
ChipsetUnisoc T615
Processor1.8 GHz, Octa-Core
RAM3 GB RAM + 3 GB Virtual RAM
Internal Storage64 GB
Expandable StorageDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE, Bluetooth, WiFi, USB-C, IR Blaster
Battery Capacity5000 mAh
Charging Speed15W Fast Charge

Battery

स्मार्टफोन Tecno Spark Go 1 में बैटरी स्टोरेज के तौर पर इसमें 5000 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है जो की कुछ इस प्रकार है की इसको 15 W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से इसको चार्ज किया जा सकता है। जो कि पूरा फुल चार्ज होने पर 8 से 10 घंटे नॉनस्टॉप चल जाएगा।

Performance

यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ओएस के साथ में Unisoc T615 Chipset प्रोसेसर व 1.8 GHz, Octa Core Processor बेसिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक सही पेश पर चलने में पूरी हेल्प करता है।

Display

Tecno Spark Go 1 फ़ोन डिस्प्ले के मामले में एक औसतन सही है क्योंकि इसमें 6.67 inch, IPS स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1600 pixels व पिक्सेल डेंसिटी 263 ppi है तथा इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Also Read This: Xiaomi 15 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: एकदम फाड़ू कैमरा 200 MP के आगे DSLR भीगी बिल्ली बन गया, देखें पूरा फीचर्स

Camera

इस फ़ोन में कैमरा बहुत ही बेसिक दिया गया है जिसके बैक में 13 MP का रियर कैमरा व फ्रंट में 8 MP का सिंगल कैमरा सेल्फी तथा वीडियो बनने हेतु।

Tecno Spark Go 1 Storage & Price in India

इस फ़ोन में स्टोरेज के तौर पर 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है तथा एप्प्स को संचालित्य करने हेतु इसमें 3 GB RAM + 3 GB Virtual RAM दिया गया है उसके आधार पर कीमत की बात करें तो इसका भारतीय बाजार में दाम ₹7,999 से लेकर 8,400 रूपए पड़ जाता है।

Leave a Comment

Join Group!