Xiaomi Redmi 14C 5g: बहुत जल्द 31 August 2024 को लॉन्च होगा बजट में 5g स्मार्टफोन, मिलने वाला 5,160mAh बैटरी

5g स्मार्टफोन के डिमांड को देखते ही Xiaomi कंपनी ने मध्यम वर्गी ग्राहकों का ख्याल रखते हुए एक बजट में 5g स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है, जी हाँ बताया जा रहा है इसका Xiaomi Redmi 14C होने वाला है। इस फ़ोन में 8GB RAM व 5,160mAh बैटरी के साथ MediaTek Helio G91 Ultra जैसे प्रोसेसर मिलने वाला है।

Xiaomi Redmi 14C Specifications

5g स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 14C के स्पेसिफिकेशन्स के विषय में बात करें तो Android v14 के साथ साइड फिंगर प्रिंट में यह फ़ोन 6.78 inch IPS LCD स्क्रीन से लैश है जिसमें 90 hz रिफ्रेश रेट वाला फ़ोन है जिसमें Corning Gorilla Glass के साथ पेश किया गया है।

Battery

Xiaomi Redmi 14C फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी के विषय में बात करें तो यह अफवाह निकली है की इसमें 5160 mAh का Powerful बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है 18 W फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से यह चार्ज किया जा सक्ता है।

Performance

5G स्मार्टफोन श्यओमी रेडमी 14c परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Helio G91 Ultra मिलने का सम्भवना है।

Storage

इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो gizmochina वेबसाइट के अनुसार बताया जा रहा है की 4GB RAM के साथ में इस फ़ोन में 128GB , 256 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जा रहा है।

Camera

वहीं इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो मुझे जानकारी के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा तथा साथ में डेट सेंसर मिलने वाला है और वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाएगा।

Also Read This: Xiaomi 15 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: एकदम फाड़ू कैमरा 200 MP के आगे DSLR भीगी बिल्ली बन गया, देखें पूरा फीचर्स

Display

Xiaomi Redmi 14C 5G फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 inch, IPS LCD स्क्रीन देखने को मिल जायेगा जिसमे 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला यह स्क्रीन होगा जिसमे प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है।

Xiaomi Redmi 14C Launch Date & Price in India

5g स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 14C के कीमत की बात करें तो इसका दाम में लगभग 10,000 के लगभग में होने वाला है तथा साथ में इस फ़ोन का लांच डेट 31 August 2024 में किया गया है ऐसा न्यूज़ के मुताबिक बताया जा रहा है।

Leave a Comment

Join Group!