Xiaomi Redmi 13 5G: सस्ता दाम में रेडमी का 5g स्मार्टफोन 8 GB RAM से लैश 5030 mAh व Snapdragon प्रोसेसर में

रेडमी को फ़ोन लुक व परफॉरमेंस के मामले में अच्छा – खासा भारतीय ग्राहकों के दिलो में अपना स्थान बना लिए हैं ऐसे में यदि आप भी आज के नई जनरेशन में कोई 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो एक दफा जरूर Xiaomi Redmi 13 फ़ोन को देखें क्योंकि सस्ता दाम में 108 MP कैमरा व 5030 mAh बैटरी जैसे और भी कई फीचर्स भी देखने को मिल जातें हैं।

Xiaomi Redmi 13 5g स्पेसिफिकेशन्स

Android v14 के ड्यूल सिम वाला इस फ़ोन में ररेश रेट 120 Hz व प्रोटेक्शन हेतु इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का उपयोग किया गया है तथा कंपनी ने इस फ़ोन को तीन प्रकार के रंगो Black Diamond, Hawaian Blue, व Pink में पेश किया है। फ़ोन के साइड में फिंगरप्रिंट देखने को मिल जातें हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide
Screen Size6.79 inch, IPS Screen
Resolution1080 x 2460 pixels
Pixel Density396 ppi
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera108 MP + Macro Dual Rear Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera13 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE
Processor2.3 GHz, Octa-Core Processor
RAM6 GB + 6 GB Virtual RAM
Internal Storage128 GB
Network Support4G, 5G, VoLTE
ConnectivityBluetooth v5.3, WiFi
Battery Capacity5030 mAh
Charging33W Fast Charging

Redmi 13 कैमरा व डिस्प्ले

यह फोन कैमरा के मामले में बहुत ही शानदार है क्योंकि कम दाम के मामले में फोटोग्राफी हेतु बैक में 108 MP का प्राइमरी कैमरा मैक्रो के साथ में तथा फ्रंट में सेल्फी लेने हेतु 13 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।

5g Xiaomi Redmi 13 Camera
5g Xiaomi Redmi 13 Camera

वहीं डिस्प्ले के मामले में बहुत अच्छा है क्योंकि 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 inch IPS स्क्रीन दिया गया है व डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2460 Px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 396 ppi दिया गया है व डिस्प्ले प्रोटेक्ट करने हेतु Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है।

5g फ़ोन Redmi 13 बैटरी व परफॉर्मेंस

5G स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 13 में अच्छा – खासा Li-Polymer टाइप का बैटरी देखने को मिल जाता है जिसका क्षमता 5030 mAh का Powerful बैटरी दिया गया है जो की पूरा फुल चार्ज होने में 33W चार्जर के हेल्प से लगभग 1 घंटे लग जातें हैं। साथ ही परफॉरमेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE व ओक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन कको एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

Redmi 13 का भारतीय बाजार में कीमत

Xiaomi Redmi 13 5G फ़ोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत भिन्न है जो की क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹13,036 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज का दाम ₹14,157 रूपए है।

आप चाहे तो इस 5G स्मार्टफोन श्यओमी रेडमी 13 को अपने नजदीकी किसी शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ही कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा पर उपलब्ध है आप घर बैठे बैठे आसानी से इसको बुक कर सकते हैं .

Leave a Comment