OnePlus Nord CE 3 5G : अब क्या लोगे….. ! Amazon पर यह फ़ोन हुआ 8000 रूपए सस्ता, तुरंत बुक मारो वरना मौका से चूक जाओगे

यदि आप OnePlus का कोई 5g स्मार्टफोन सस्ता दाम में खरीदने का काफी लम्बे समय से सोच रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत खास मौका है क्योंकि E – Commerce साइट Amazon पर इस फ़ोन में मिल रहा 8000 रूपए तक का सीधा डिस्काउंट।

OnePlus Nord CE 3 5G के 8000 रूपए डिस्काउंट के विषय में थोड़ा विस्तार से

OnePlus Nord CE 3 5G Discount
OnePlus Nord CE 3 5G Discount

असल में कंपनी OnePlus द्वारा 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी फ़ोन OnePlus Nord CE 3 5G को ठीक एक सल्ल पहले 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था। इस फ़ोन के लॉन्च के समय 8 GB RAM व 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम 26,999 रूपए और दूसरा 12 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम 28,999 रूपए तक किया गया था। परन्तु लांच होने के कुछ दिन बाद 8 GB रैम वाले वैरिएंट के दाम में कटौती किया गया था जिससे इसका दाम कर के 24,999 रूपए हो गया था।

अब Amazon इस 5g स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 वाले वैरिएंट पर भारी – भरकम डिस्काउंट दे रहा है। अमेज़न साइट पर खास तौर से (Aqua Surge) कलर के 8GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट पर खड़े – खड़े 8000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा जिससे की इसका दाम घट करके सीधे 18,999 रूपए आ गया है। और हाँ इस फ़ोन पर 20,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

5g स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 का स्पेसिफिकेशन्स

Android v13 के साथ में इस फ़ोन का थिकनेस 8.2 mm व फ़ोन का कुल वजन 184 ग्राम है। इस फ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है व Amoled स्क्रीन से लैश फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है तथा यह फ़ोन एकदम तगड़ा प्रोसेससर के आलावा भी कई सारे बहेतरीन फीचर्स से लैश है।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.7 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1080 x 2412 pixels
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Front Camera16 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 782G
Processor2.7 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Internal Storage128 GB + 256 GB
Expandable StorageMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Battery Capacity5000 mAh
Charging80W SUPERVOOC Charging

Also Read This: Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

थोड़ा बेसिक जानकारी के लिए आपको बता दें तो नए मॉडल OnePlus Nord CE 4 5G फ़ोन का कीमत 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज का दाम 24,999 रूपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम 26,999 रूपए है। आप अपने पसंद अनुसार इन दोनों वैरिएंट में से किसी एक को चुन सकतें हैं जो आपके चॉइस व बजट के अंतर्गत हो।

Leave a Comment

Join Group!