खचा – खच फीचर्स से लैश 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी फ़ोन Redmi 13c में 5000 mAh बैटरी व 50 MP कैमरा से लैश

Redmi 13c: Redmi अपने शानदार डिज़ाइन व लुक तथा बहेतरीन प्रोसेसर के कारण जाना जाता है। ऐसे में यदि आप इधर – विचन कोई रेडमी का फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आज के एकदम ट्रेंड्स में चल रहा स्मार्टफोन Redmi 13c एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 50 MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी व 8GB RAM के साथ अन्य कई सारे बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए जरा एक नजर Redmi 13c मोबाइल फ़ोन के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से जान लेते हैं।

Camera

रेडमी 13c Camera
रेडमी 13c Camera

रेडमी 13c मोबाइल फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर किया गया है तथा उसके साथ डेट सेंसर ड्यूल डियर कैमरा है जो की 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने में बहुत हेल्प करता है, साथ ही इसमें फ्रंट 5 मेगापिक्सल का है जो जो पिक्चर लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ही मददगार साबित होता है।

Battery

रेडमी ने अपने बैटरी में पहले की अपेक्षा काफी उन्नति की है जिस वजह से रेडमी 13c एंड्राइड फोन में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो की 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के मदद से लगभग आधे घंटे में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात यह एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने निकल कर आता है।

Storage

अलग-अलग ग्राहकों के पसंद वह बजट के अनुसार 5G कनेक्टिविटी फोन रेडमी 13c को स्टोरेज के आधार पर इस फोन को तीन प्रकार के विकल्पों में ऑफर किया हुआ है, जिस्म की पहली (4GB+128GB), दूसरा – 6GB+128GB और वहीं तीसरा – 8GB+256GB है। RAM तथा ROM का एक उचित कॉम्बिनेशन के साथ इसको पेश किया गया है जो पिक्चर,डॉक्यूमेंट तथा वीडियो को स्टोर करने व एप्स को संचालित करने हेतु बहुत ही निर्भर है।

Performance

रेडमी 13c फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 2.2 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर व Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया गया ही जो फ़ोन को एक तेज़ गति से चलने में काफी हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi

Display

रेडमी 13c 5G फोन डिस्प्ले
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.74 inches
Resolution720×1600 px (HD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density260 ppi
Refresh Rate90 Hz
Brightness450 nits
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3

Redmi 13c Price in India

5g कनेक्टिविटी फ़ोन Redmi 13c के कीमत की बात करें तो कंपनी इस फ़ोन को स्टोरेज के आधार पर तीन अलग – अलग विकल्प में ऑफर किया हुआ है जिसके आधार पर इसमें स्टोरेज के दाम बिलकुल अलग – अलग है, जिसमें पहला (4GB+128GB) RAM स्टोरेज का दाम ₹10,499 रूपए, दूसरा फ़ोन (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹11,999 रूपए तथा वहीं (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹13,999 रूपए है।

वैसे यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट वह अमेजॉन पर अवेलेबल है यदि आप चाहे तो इसको घर बैठे ही आसानी से बुक कर सकते हैं।

Conclusion

5g कनेक्टिविटी फ़ोन में Redmi द्वारा निर्मित Redmi 13c आज कल काफी ट्रेंड्स में है क्योंकि इसमें Android v13 सिस्टम के साथ में 50 MP कैमरा व साथ में ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैश फ़ोन में एक गजब का बैटरी स्टोरेज 5000 mAh बैटरी ऑफर किया गया है जो की एक बजट में फ़ोन खरीदने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो जाता है।

ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से संबंधित जानकारी एकदम सरल से सरल भाषा में साझा करते हैं।

Leave a Comment

Join Group!