Poco M6 Pro 5G: आज के तकनिकी दौर में यदि आप बेस्ट गेमिंग फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए यह फ़ोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में आधुनिक दौर के मुताबिक लगभग हर एक फीचर्स इंबिल्टी किया गया है जिसमें लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी, धांसू डिस्प्ले व अन्य कई और बहेतरीन फीचर्स हैं।
Best 5g Gaming Phone in 20024: Poco M6 Pro 5G
Display
इस फ़ोन में 6.79 इंच IPS स्क्रीन देखने को मिल जाता है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2460 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी इस फ़ोन का 396 ppi हिअ व पीक ब्राइटनेस 550 निट्स दिया गया है साथ में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass का प्रयोग किया गया है व रिफ्रेश रेट इस फ़ोन का 90 Hz है।
Processor
असल में यह फ़ोन प्रोसेसर के मांमले में एकदम फास्टेस्ट होने वाला है क्योंकि इस फ़ोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 तगड़ा प्रोसेस्सर व 2.2 GHz, Octa Core तकनीक का इस्तेमला किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से परफॉर्म करता है।
Battery
इस फ़ोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें एक लम्बी स्टोरेज वाला 5000 mAh बैटरी उपलब्ध कराया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी कुछ जल्दी चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात दिन भर अच्छा सा चल जाता है।
Camera
फोटोग्राफी के लिए पोको M6 प्रो मोबाइल में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया जाता है और वही फ्रंट में 8 मिनट का कैमरा इनबिल्ट किया गया है जिसकी हेल्प से सेल्फी तथा 1080p @ 30 fps FHD हाई कॉलिटी रिकॉर्डिंग भी कर सकतें हैं।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, WiFi
- USB-C
- IR Blaster
Also Read This:
Samsung Galaxy S24 5G: सैमसंग का यह Dynamic AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स से लैश, कीमत मात्र इतना
Poco M6 Pro 5G Price in India
Poco M6 Pro 5G फोन के प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमश: पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹9,749 रूपए, दूसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹10,499 रूपए तथा तीसरा (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का ₹10,999 रूपए है। .
यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Poco M6 Pro 5G गेमिंग फोन को लेने का पूरा मन बना लिए हैं तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे – बैठे अपने नजदीकी शोरूम पर विकसित कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर यह फोन उपलब्ध है।