Best Redmi 5g Smartphone in August 2024:बजट में मिल रहा 108 MP कैमरा व AMOLED डिस्प्ले की सुबिधा, देखें पूरा फीचर्स

वर्ष 2024 के अगस्त या आगामी कुछ समय में कोई बजट में रेडमी का बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं Xiaomi Redmi Note 13 5G फ़ोन। दरशल इस फ़ोन में अजा के आधुनिक दौर को देखते हुए लगभग हर एक फीचर्स मिल जातें हैं, लम्बी स्टोरेज बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर व AMOLED डिस्प्ले जैसे अन्य कई फीचर्स।

Camera

बजट में ही Redmi Note 13 5G फ़ोन में एकदम धांसू कैमरा दिया गया है जिसके सबसे पहले रियर में 108 MP का प्राइमरी कैमरा व 8 MP अल्ट्रा वाइड सेंसर्स, 2 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर्स तथा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा है जिसके
मदद से सेल्फी व फुल hd वीडियो बना सकते हैं।

Redmi Note 13 5G Camera
Redmi Note 13 5G Camera

Display

वास्तव में इस फ़ोन का डिस्प्ले एकदम बहुत ही उच्च क्वालिटी का है क्योंकि इसमें 6.67 inch स्क्रीन दिया गया है जिसके
रिफ्रेश रेट 120 Hz है तथा पिक्सेल रेसोलुशन 1080 x 2400 px व पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है तथा इसके आलावा 1000 निट्स ब्राइटनेस के लिए दिया गया है व प्रोटेक्शन हेतु कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का उपयोग किया गया है। और सबसे खास
बात इस डिस्प्ले का यह है की इसमें AMOLED फीचर्स दिया गया है जिसके हेल्प से 4K क्वालिटी वीडियो को
देखा जा सकता है।

Battery

रेडमी नोट 13 फोन के बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से यह बैटरी (0 से 100 %) चार्ज लगभग 30 मिनट से 35 मिनट में चार्ज होने के पश्चात प्राय दिन भर बहुत अच्छे चल जाता है।

Storage & Price in India

RAM तथा ROM के उपयुक्त कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो कि क्रमशः पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹16,020 रूपए , दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज
वाले फ़ोन का दाम ₹17,399 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹18,490 रूपए है।

Also Read This: Xiaomi Redmi Note 13 Pro Max 5G: दना – दन 200 MP वाला Redmi का यह फ़ोन OIS फीचर से लैश, बेसब्री से लोग कर रहें इंतज़ार

Performance

दिए गए फीचर्स के मुताबिक यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट ठीक करने वाला है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट व 2.4 GHz, Octa Core Processor
का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन फोन के साथ-साथ एप्स को भी चलने में हेल्प करता है तेज गति से।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0
  • IR Blaster

Leave a Comment

Join Group!