Moto Edge 40: आज के इस पोस्ट में हम Moto Edge 40 स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहें हैं। यदि आप एक बजट में कोई स्मार्टफोन का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए Moto Edge 40 एक बड़ियाँ ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें आपको Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 50 MP कैमरा विथ IOS फीचर्स व Octa Core प्रोसेसर का से लैश है।
तो आइये जरा मोबाइल फ़ोन Moto Edge 40 के प्राइस, बैटरी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस व कैमरा के विषय में थोड़ा गहराई से जान लेते हैं।
Camera
स्मार्टफोन Moto Edge 40 के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में कंपनी द्वारा 50 MP का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 13 MP का ड्यूल रियर कैमरा विथ ios तकनीक से लैश किया गया है। तथा वहीं फ्रंट में 32MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है जो की 4K @ 30 fps UHD वीडियो रेकरिंग करने हेतु तथा सेल्फी लेने के लिए बहुत पर्याप्त है।
Battery
5g फ़ोन मोटो Edge 40 में बैटरी पर थोड़ी चर्चा करें तो इसमें कंपनी 4400 mAh के बैटरी से लैश किया गया है जो की 68 W फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से यह बैटरी बहुत कम समय में आसानी से चार्ज हो जाता है और फिर चार्ज होने के पश्चात एक चाहे इंटरनेट चलाएं वीडियो या फिर ही करें या नॉर्मली बहुत ही अच्छा एवरेज दे देता है। इसके अलावा भी इसमें 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग का उपयोग किया गया है।
Performance
स्मार्टफोन मोटो Edge 40 के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Mediatek Dimensity 8020 चिपसेट व ओक्टा कोर प्रोसेस्सर का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की फ़ोन को तेज़ गति से चलने में पूरा योगदान देता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
Display
Moto Edge 40 | |
Display Type | P-OLED |
Screen Size | 6.55 inches (16.64 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 402 ppi |
Refresh Rate | 144 Hz |
Touch Screen | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
Peak Brightness | 1200 nits |
Moto Edge 40 Price in India
Moto Edge 40 फ़ोन के प्राइस की बात करें तो स्मार्टप्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार इसका भारतीय बाजार में दाम ₹26,999 रूपए है, वैसे यह फ़ोन लगभग फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे साइट पर अवेअलबले हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार चाहे तो इस मोबाइल को बहुत ही आसानी पूर्वक खरीद सकते हैं।
Conclusion
Moto Edge 40 फ़ोन एक बहुत ही अच्छा व अफोर्डेबल फ़ोन है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम व 50 MP कैमरा व Mediatek Dimensity 8020 Chipset जैसे बहेतरीन तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
यदि आपको इस फोन की जानकारी बेहद अच्छी लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े।