Best Smartphone Under 25,000 Rupees in August 2024: गजब का झन्नाटेदार फ़ोन एकदम बजट में

OnePlus Nord CE 4 5G: 25 हजार के अंदर – अंदर यदि आप बेस्ट 5g कनेक्टिविटी स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए हम लाये OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन। इस फ़ोन में 5500 mAh बैटरी के साथ में Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर व AMOOLED स्क्रीन देखने को मिल जाता है।

तो चलिए OnePlus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन के विषय में थोड़ा डिटेल में हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

50 MP कैमरा With OIS फीचर्स

OnePlus Nord CE 4 5G Camera
OnePlus Nord CE 4 5G Camera

इस फोन के बैक में दो कैमरा सेटअप दिए गए हैं जिसमें की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा को इस फीचर्स किया गया है तथा वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

5500 mAh का ताड़गा बैटरी

वनप्लस के फोन बैट्री कैपेसिटी के मामले में बहुत ही जानदार हैं इस वजह से OnePlus Nord CE 4 5G फोन में बैट्री कैपेसिटी के तौर पर 5500 mAh का बैटरी पेश किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 100 वॉट SUPERVOO की मदद से यह बैटरी बहुत ही जल्द आराम से चार्ज होता है और 4 घंटे के पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका देखने को मिल जाता है।

6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले

Display TypeAMOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution1080×2412 px (FHD+)
Aspect Ratio20.1:9
Pixel Density394 ppi
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)93.4 %
Refresh Rate120  Hz
HDR 10 / HDR+ supportYes
Bezel-less displayYes with punch-hole display

Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर

OnePlus Nord CE 4 5G फोन प्रोसेसर के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट व 2.63 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेज़ी गति से परफॉर्म करने में अपनी पूरी हेल्प करता है।

Also Read:

5000 mAh बैटरी से 5g स्मार्टफोन Realme c67 आ गया 50 MP कैमरा व 6GB RAM में, कीमत मात्र 12,000 रूपए में

OnePlus Nord CE 4 5G का भारतीय बाजार में कीमत

OnePlus Nord CE 4 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी में इसको दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जिसमें की पहली (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹23,291 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम ₹26,505 रूपए है।

वेरिएंट्सकीमत
8GB+128GB₹23,291
8GB+256GB₹26,505

Leave a Comment

Join Group!