रक्षाबंधन के इस पावन त्यौहार पर बहन को गिफ्ट करने हेतु या फिर खुद के लिए भी कोई फ़ोन खरीदने का विचार कर रहें हैं तो 30,000 के अंदर लेकर आ गयें बेस्ट 5g स्मार्टफोन Realme 12 Pro Plus . इस फ़ोन में 12GB RAM के साथ में 64 MP कैमरा व Snapdragon जैसे तगड़ा प्रोसेसर से लैश यह फ़ोन है जिसमे आज के आधुनिक समय के हिसाब से कई सारे बहेतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
Realme 12 Pro Plus बेसिक फीचर्स
5g स्मार्टफोन Realme 12 Pro Plus फ़ोन की बात करें तो Under 30,000 में एक अच्छा फीचर्स से लैश फ़ोन हो सकता है क्योंकि इसका थिकनेस 8.75 mm व फ़ोन का कुल वजन 196 g के साथ में In Display Fingerprint जैसे कई और भी फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
Feature | Specification |
---|---|
Android Version | Android v14 |
Display | 6.7 inch, AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2412 pixels |
Rear Camera | 64 MP + 50 MP + 8 MP Triple with OIS |
Front Camera | 32 MP |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 |
Processor | 2.4 GHz, Octa Core |
RAM | 12 GB + 12 GB Virtual RAM |
Inbuilt Memory | 256 GB |
Battery | 5000 mAh |
Charging | 67W SUPERVOOC Charge |
रियलमी 12 प्रो प्लस कैमरा व डिस्प्ले
फोटोग्राफी हेतु Realme के इस फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसमें बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा , दूसरा 50 MP Macro व 8 MP का डेप्थ सेंसर्स OIS फीचर्स से लैश है व फ्रंट में 32 MP का कैमरा देखने को मिलता है। डिस्प्ले में AMOLED स्क्रीन 6.7 इंच है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px तथा रिफ्रेश रेट 120 Hz जिससे फ़ोन स्मूथ चलता है।
रियलमी 12 प्रो प्लस बैटरी & परफॉरमेंस
रियलमी 12 प्रो प्लस फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी कि बात करें तो इसमें 5000 mAh का Powerful बैटरी दिया गया है जिसके चार्जिंग हेतु 67 वाट का सुपर फ़ास्ट दिया गया है व परफॉरमेंस के मामले में एकदम बहेतरीन करने वाला है क्योकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 व 2.4 GHz, Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Also Read This: Motorola Edge 50 5G:OIS फीचर्स में आ गया मोटोरोला का यह 5g तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रहा Snapdragon जैसे कई बहेत्रिन चीज़ें
रियलमी 12 प्रो प्लस का भारीतय बाजार में
कीमत
Realme 12 Pro Plus फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका भी कीमत भिन्न है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹25,839 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹25,999 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹28,885 रूपए है।
आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी रियलमी के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन व क्रोमा पर बिल्कुल उपलब्ध है आप आसानी से इसको ले सकते हैं।