Vivo T2 Pro 5G: कंपनी Vivo हर एक साल लगभग हजारों में फ़ोन सेल्ल कर देता है जिस वजय से यह पुरे मार्किट के तक़रीबन 17 % हिस्सेदारी अपने पास रखता है। Vivo के लगभग हर एक फ़ोन कैमरा , म्यूजिक , बैटरी व परफॉरमेंस के मामले में बहुत ताड़गा होने वाला होता है, ऐसे में यदि आप 20 से 25 के रेंज में कोई अच्छा 5g कनेक्टिविटी फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो कंपनी ने मार्किट में पहले से फ़ोन लांच कर चूका है।
जी हाँ हम बात कर रहें हैं 5g स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G के विषय में , तो चलिए जरा इस फ़ोन के प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व पर्फोर्मस तथा कैमरा के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Vivo T2 Pro 5G का स्पेसिफिकेशन्स
5g नेटवर्क कनेक्शन वाले फ़ोन Vivo T2 Pro के फ़ोन का थिकनेस 7.36 mm दिया गया है जिसका कुल वजन 176 ग्राम है और हाँ इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगर देखने को मिल जाता है।
कैमरा
इस फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसके रियर में (64 MP + 2 MP) का दो कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 MP का रियल कैमरा व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है जो की HD सेल्फी लेने तथा वीडियो बनाने में बहुत हेल्प करता है।
डिस्प्ले
Specification | Details |
---|---|
Screen Size | 6.78 inch |
Screen Type | AMOLED |
Screen Size Category | Large |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Resolution Category | Average |
Pixel Density | 389 ppi |
Pixel Density Category | Poor |
Local Peak Brightness | 1300 nits |
Color Gamut | P3 |
Color Saturation | 105% NTSC |
Light Emitting Material | T7+ |
Display Type | 3D Curved Display |
Refresh Rate | 120 Hz |
Display Feature | Punch Hole Display |
बैटरी
कंपनी द्वारा इस फ़ोन में बैटरी स्टोरेज के तौर पर 4600 mAh का बैटरी उपलब्ध कराया गया है जो की एक औसतन देखा जाय तो थोड़ा छोटा है परन्तु इसके चार्जिंग हेतु 66 W का फ़्लैश चार्जर देखने को मिल जाता है। हाँ एक बार अच्छा सा चार्ज करने देने पर भी यह बैटरी लगबघ एक दिन तो बहुत अच्छा सा चल जाता है।
परफॉरमेंस
दिए गए फीचर्स के मुताबिक देखा जाय तो Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में बहुत अच्छा करने वाला है, क्योंकि इस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर उसके साथ में प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट तथा 2.28z ऑक्टा कोर तकनीक से लैश है।
Also Read This: 12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स..
कनेक्टिविटी
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Vivo T2 Pro 5G का भारतीय बाजार में दाम
Vivo T2 Pro 5G फ़ोन के कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम ₹22,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) वाले वैरिएंट का दाम ₹23,999 रूपए है।
हां यदि आपको Vivo T2 Pro 5G फोन बजट में पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो घर बैठे – बैठे इस फोन को अपने ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके बुक कर सकते हैं या तो अपने नजदीकी शोरूम पर भी जा सकते हैं।