108 MP धांसू कैमरा से लैश infinix का यह 5g स्मार्टफोन, 5000 mAh बैटरी व AMOLED डिस्प्ले से लैश, कीमत केवल इतना …..

5g स्मार्टफोन का बहुत तेज़ी से डिमांड बढ़ रहा है ऐसे में यदि आप कोई बजट में एकदम लल्लनटॉप स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Infinix द्वारा निर्मित Infinix Note 40X 5G मोबाइल के अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें 108 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी के साथ में कई सारे बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए 5G स्मार्टफोन Infinix Note 40X के प्राइस ,सहित, फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन ,परफॉर्मेंस तथा डिस्प्ले व कैमरा के विषय में डिटेल में जान लेते हैं।

Camera

Infinix Note 40X Camera
Infinix Note 40X Camera

Infinix Note 40X फोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इसके बैक पैनल में 108 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। तथा वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके हेल्प से सेल्फी तथा वीडियो को ले सकते हैं। और हां इस कैमरा के द्वारा हम 1440 P कॉलिटी के वीडियो बना सकतें हैं।

Display

वास्तव में यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में एकदम जबरजस्त है क्योंकि इसमें 6.78 inch का AMOLED स्क्रीन दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है तथा इस फ़ोन का पिक्सेल डेंसिटी 389ppi है तथा डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2406 px दिया गया है। डिस्प्ले AMOLED का सबसे खास बात यह है की आप 4k क्वालिटी का हाई प्रोफाइल पिक्चर व वीडियो किसी भी एंगल से देख सकतें हैं।

Battery

5G स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 40x में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जर की मदद या बैटरी कुछ इस समय में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात प्राय दिन भर तो आसानी से चल ही जायेगा।

Performance

दिए गए फीचर्स के हिसाब से Infinix Note 40X फ़ोन अच्छा परफॉर्म करने वाला है क्योंकि इस फ़ोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है तथा साथ में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर व Octa Core Processor तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फोन व एप्प्स को तेज़ी गति से चलने में हेल्प करता है।

Also Read This: 2 दिन के लिए चार्जिंग से छुटकारा मिला, आ गया मार्किट में Vivo Y58 5G स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी व OIS फीचर्स में

Infinix Note 40X Price in India

Infinix Note 40X 5g फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,999 रुपया तथा दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹15,999 रूपए है।

Leave a Comment

Join Group!