Vivo y21 स्मार्टफोन मिल रहा मात्र ₹10,999 में, जो 5000 mAh तगड़ा बैटरी व फ़ास्ट चार्जिंग से लैश, तुरंत अब करिये बुक

Vivo y21: आज के इस पोस्ट में हम Vivo y21 स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहें हैं। ऐसे में यदि आप कोई सस्ता दाम में बड़ियाँ फ़ोन खरीदने का सोच- विचार कर लगे थे तो आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में आपको 5000 mAh बैटरी, Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम व Mediatek Helio P35 Chipset का इस्तेमाल करके बनाया गया।

तो आइये जरा वीवो y21 फ़ोन प्राइस सहित फीचर्स, बैटरी, डिस्प्ले व परफॉरमेंस के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से जाएं लेते हैं।

Camera

स्मार्टफोन वीवो y21 के कैमरा कि बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें रियर में 13 MP प्राइमरी कैमरा व 2 MP Dual Rear सपोर्टेड कैमरा प्रदान किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस फ़ोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा प्रदान किया हुआ है जो की सेल्फी लेने हेतु तथा वीडियो बनाने के लिए बहुत ही उत्तरदाई होता है.

Battery

स्माटफोन वीवो Y21 के बैटरी क्षमता की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh का बैटरी लगाया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी आधा घंटा के लगभग चार जाता है और चार्ज होने के पश्चात एक दिन बहुत ही अच्छे से चलता है।

Storage

मोबाइल फोन विवो Y21 की स्टोरेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें सबसे पहले 64GB इन इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है जिसमें कि आप पिक्चर्स, डॉक्यूमेंट तथा अन्य जरूरी वीडियो को स्टोर कर सकते हैं वहीं इसके अलावा RAM की बात करें तो इसमें 4 GB RAM + 1 GB Virtual RAM क्षमता वाला स्टोरेज प्रदान किया गया है क्योंकि एप्स को सही तरीके से संचालित होने में पूरा योगदान देता है।

Connectivity

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v5.0, WiFi
  • USB-C v2.0

Vivo y21 Display

स्माटफोन वीवो Y21 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.51 इंच IPS एलईडी स्क्रीन दिया गया है जिसका की रेसोलुशन 720 * 1600 पिक्सल है वहीं इसका पिक्सल डेंसिटी 262 ppi है जो की डिस्प्ले को एक सही तरीके से चलने में वह स्मूथ तरीके से चलने में पूरा हेल्प करता है।

Vivo y21 Price in India

Vivo y21 मोबाइल का स्टोरेज के आधार पर कीमत बिलकुल अलग – अलग है, कहने का तातपर्य है की 4GB+64GB स्टोरेज वाले फ़ोन का कीमत ₹10,999 रूपए है तथा 4GB+128GB वाले स्टोरेज का कीमत मात्र ₹12,499 रूपए है। वैसे स्टोरेज के आधार पर यदि आप फोन लेना चाहते हैं तो बिल्कुल आप ले सकते हैं काश पर लेने हेतु आप लेने या फिर EMI पर लेने के लिए शोरूम पर विकसित करें।

Conclusion

स्मार्टफोन Vivo y21 का बैटरी क्षमता 5000 mAh होने पर Mediatek Helio P35 Chipset व Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है तथा इसके आलावा 6.51 इंच डिस्प्ले की सुबिधा इसमें अवेअलबले है। एक तौर से देखा जाय तो थोड़ा कम पैसे में आपको बहेतरीन फीचर्स वाला फ़ोन देखने को मिल जाता है।

यदि आपको स्माटफोन वीवो Y21 की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़ी जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़ें, क्योंकि यहाँ पर हम मोबाइल से समन्धित जानकारी एकदम सरल से सरल भाषा में जानकरी साझा करतें हैं।

Leave a Comment