लो बजट में आ गया OnePlus का यह स्मार्टफोन, OIS फीचर्स व AMOLED से लैश, कीमत मात्र इतना

सिटयलिश, लुक, कैमरा व डिज़ाइन तथा ओवरआल परफॉरमेंस के मामले में भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में दिग्गज कंपनी oneplus का नाम सबसे पहले आता है। इस आधुनिक समय में 5g फ़ोन का डिमांड बहुत तेज़ी के साथ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप कोई बेस्ट oneplus का फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए आ गया OnePlus Nord 2t 5g SmartPhone .

इस फ़ोन में आज के आधुनिक दौर के हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जाता है जिसमें
अप्प्स को संचालित करने हेतु 12 GB तक RAM, OIS फीचर्स व कई सारे चीज़ें देखने को मिल जातें हैं जो की गेमिंग पर्सपेक्टिव से बहुत ही इफेक्टिव है। t

फीचर्स

OnePlus Nord 2T 5G फ़ोन का थिकनेस 8.2 mm है जिसका वजन 180 g व In Display Fingerprint Sensors इसमें दिया गया है।

डिस्प्ले

वास्तव में इस फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही जबरजस्त है क्योंकि इसमें 6.43 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 409 px है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है।

कैमरा

OnePlus Nord 2T 5G Camera
OnePlus Nord 2T 5G Camera

इस फ़ोन में कैमरा की सेटअप की बात करें तो इसके बैक पन्नेल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 MP का रियल कैमरा, 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा व 2 MP का सेंसर्स है जिसको OIS फीचर्स से लैश किया गया है तथा साथ में 32 MP का फ्रंट कैमरा इंबिल्टी किया गया है। हँ इस कैमरा के माध्यम से 4K हाई क्वालिटी का रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।

प्रोसेसर

यह फ़ोन प्रोसेसिंग के मांमले में लगभग एक औसतन अच्छा ही करने वाला है क्योंकि इसमें Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 1300 चिपसेट व 3 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से चलने में पूरी हेल्प करता है।

Also Read This:

Oppo Reno 8 Pro स्मार्टफोन में मिल रहा 12 GB RAM के साथ में AMOLED डिस्प्ले, तुरंत पूरा फीचर्स देखें

OnePlus Nord 2t 5g का कीमत

OnePlus Nord 2t 5g फ़ोन के कीमत कि बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल ही अलग – अलग है, जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹24,988 रूपए तथा दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹33,996 रूपए है।

यदि OnePlus Nord 2t 5g फ़ोन आपको बिलकुल ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे इस फ़ोन को नजदीकी शोरूम से ले सकतें हैं या फिर यह फ़ोन आपको ऑनलाइन e – कॉमर्स साइट पर अवेलेबल मिल जायेगा।

Leave a Comment

Join Group!