Vivo V29 5g: वीवो के फ़ोन कैमरा, लुक तथा डिज़ाइन के मामले में बहुत शानदार होते हैं ऐसे में यदि आप कोई Vivo का फोन खरीदने का सोच विचार रहे हैं तो आ गया है 5G कनेक्टिविटी फोन Vivo V29 . असल में इस फ़ोन में 50 MP कैमरा के साथ
में 4600 mAh बैटरी तथा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जातें हैं।
तो चलिए 5G कनेक्टिविटी फोन विवो V29 5g के परफॉर्मेंस, डिस्प्ले ,बैटरी तथा स्पेसिफिकेशन व प्राइस के बारे में थोड़ा विस्तार में जान लेते हैं।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन विवो V29 की कैमरा की बात करें तो इसमें बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ में 8 MP + 2 MP का सपोर्टेड कैमरा ऑफर किया गया है वह इस फीचर के साथ में जो की 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने में हेल्प करता है तथा उसके अलावा 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी इसमें है
Battery
विवो V29 फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी ने 4600 mAh का बैटरी इसमें ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 वॉट फ्लैश चार्ज की मदद से या बैटरी तकरीबन 15 के 20 मिनट में आसानी से कर जाता है उसके पश्चात एक अलग ही परफॉर्मेंस सामने ऊपर कर।
Storage
RAM तथा ROM की कांबिनेशन में विवो V29 फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया गया है जो की क्रमशः (8GB+128GB) व (12GB+256GB) के रूप में दर्शाया गया है। असल में इसमें पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज तथा RAM की सुविधा है जिसकी मदद से आप पिक्चर वीडियो तथा अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते हैं वह ऐप्स को संचालित करने के लिए RAM की भी उचित स्पेस है।
Performance
विवो V29 5g फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में जोरदार Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है जो कि फोन को बहुत तेजी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।
Display
इस फोन की डिस्प्ले से जुड़े जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में आदर्श गए हैं ,
विवो V29 5g Display | |
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches (17.22 cm) |
Resolution | 1260×2800 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 453 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Brightness | 1300 nits |
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi
- USB-C v2.0
Vivo V29 5g Price in India
विवो V29 5g फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों के पसंद तथा बजट के अनुसार इस फोन को स्टोरेज के आधार पर दो प्रकार के वेरिएंट में ऑफर किया हुआ है जो की क्रमशः निम्नलिखित रूप से दम व स्टोरेज के आधार पर आदर्श गए हैं, पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹29,799 रूपए तथा दूसरा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज
का दाम ₹33,499 रूपए है।
यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पूरा क्लेरिटी हो गया होगा तो इस फोन को खरीदने हेतु आप घर बैठे ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन व क्रोमा से आसानी से बुक कर सकते हैं।