OnePlus Nord CE 3 5G: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम मोबाइल फ़ोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G के विषय में बताने जा रहें हैं क्योकि इसको मार्किट में लेकर बहुत चर्चे चल रहें हैं यदि आप भी वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए एक यह बड़ियाँ विकल्प हो सकता है।
तो आइये जरा एंड्राइड फ़ोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G के प्राइस, फीचर्स, बैटरी, डिस्प्ले व कैमरा के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
OnePlus Nord CE 3 5G Performance
यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि कंपनी द्वारा इस फ़ोन में Snapdragon 782G प्रोसेसर व Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करके बनाया गया है तथा साथ में Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट का भी प्रयोग किया गया है, जो की फ़ोन को एक सही पेश से चलने में पूरा योगदान देता है।
Camera
स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G के कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा बैक में व 16 MP कैमरा फ्रंट में लगाया गया है जो की सेल्फी व पिक्चर तथा वीडियो बनने में हेल्पफुल होता है।
Battery
कंपनी ने इस फोन में 5000 mAh का बैटरी प्रदान किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80 फास्ट चार्जर की मदद से यह बैटरी बहुत ही कम समय में यानि कहने का मतलब भी है कि कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के पश्चात यह एक दिन चाहे इंटरनेट चलाएं या वीडियो या फिर कोई और बहुत ही अच्छे से चल जाता है।
Storage
वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G फोन में स्टोरेज की बात करें तो आज के आधुनिक समय को देखते हुए कंपनी ने 8GB रैम प्रदान किया गया है जो की एप्स को संचालित करने में बड़ा योगदान देता है तथा उसके साथ ही 128 जीबी इनबिल्ट मैमोरी दिया हुआ है जो की इमेज तथा वीडियो व अन्य डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए प्राप्त है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
Also Read:
गेमिंग का वाट लगाने आ गया Poco X6 Pro 5G, ताड़गा प्रोसेसर व लवजवाब डिस्प्ले से फाड़ के रख देगा
बल्ले – बल्ले POCO M6 Pro 5G मिल रहा है मात्र 10 रूपए में, करो तुरंत बुक
OnePlus Nord CE 3 5G Display
मोबाइल फोन के डिस्प्ले से जुड़े जानकारी नीचे नहीं लिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है जाने हेतु आप टेबल को एक-एक करके ध्यान से पढ़ें।
वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G Display | |
Refresh Rate | 120 Hz |
Resolution Standard | FHD+ |
Screen size (inches) | 6.70 |
Touchscreen | Yes |
Resolution | 1080×2412 pixels |
Pixels per inch (PPI) | 394 |
OnePlus Nord CE 3 5G Price in India
8GB+128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड के 35G मोबाइल की कीमत की बात करें तो स्मार्ट फिक्स मोबाइल साइट के अनुसार इसका भारतीय बाजार में कीमत मात्र 18,999 है वैसे EMI पर लेने हेतु आप इसके नजदीकी शोरूम पर चले जाएं वहां पर उपस्थित शोरूम में कर्मचारी आपको EMI से जुड़े हर एक जानकारी एकदम विधिवत तरीके से बता देंगे।
Conclusion
हमें आशा करते हैं कि आपको स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 5G की जानकारी बहुत ही अच्छा लगा होगा ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु आप कृपया हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से जुड़े जानकारी को एकदम सरल भाषा में साझा करते हैं।