हम आपको बता दें कि होंडा शाइन सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली को बाइक को माना गया है और यहां Honda Shine 100 Offers कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है तो हर साल की तरह भी इस साल भी होंडा शाइन बाइक अपने नए ऑफर के साथ में मार्केट में आ चुकी की है और नए लोगों का दिल लुभाने वाली है तो आई जाइए जानते हैं पूरी जानकारी डिटेल में
Honda shine 100 Feature
हम Honda Shine 100 Offers के फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे कि इस नए साल पर होंडा कंपनी ने अपनी बाइक के अंदर कौन-कौन से नए फीचर्स डालने हैं हम आपको उन सारे फीचर्स के बारे में बताएंगे जैसे की लॉन्ग कंफर्ट शीट, eSP टेक्नोलॉजी,साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फंक्शन, एनालॉग ट्विन पॉड कंसोल के साथ ओडोमीटर,स्पीडोमीटर और एयर कूल्ड इंजन जैसे फंक्शन इस बाइक में मिलते हैं. होंडा कंपनी ने इस बाइक के साथ पांच कलर प्रोवाइड किए हैं आप इन पांच कलर में से कोई सी भी कलर की बाइक अपने लिए ले सकते हैंऔर यह सब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है
विशेषता | विनिर्देश |
---|---|
ब्रेकिंग सिस्टम | फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स विथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम |
पहिये | कास्ट एलॉय पहिये |
सस्पेंशन | फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क्स, ड्यूअल रियर शॉक एब्सॉर्बर्स |
कंसोल टाइप | एनालॉग ट्विन-पॉड कंसोल |
साइड स्टैंड | इंजन कट ऑफ, पैसेंजर फुटरेस्ट |
Honda Shine 100 Engine
हम आपको होंडा शाइन 100 तक के इंजन के बारे में बता देते हैं इस बाइक के इंजन के अंदर फोर्ड स्ट्रोक इंजन दिया गया है जिसके अंदर चार गैर आते हैं और यह होंडा बाइक की इंजन की पावर को बढ़ा देता है तो जिस प्रकार से इसके अंदर 9 लीटर की टंकी आती है इसके अंदर आप पेट्रोल भरवा सकते हैं और इसकी स्पीड 65 किलोमीटर का माइलेज देती है
यह भी पढ़ें।
- Best Poco X6 5G अब तक का सबसे फास्ट परफॉर्मेंस वाला मोबाइल
- OnePlus 12 धमाका अब तक का सबसे अच्छा फोन, ज्यादा फीचर के साथ
Honda shine 100 Suspension and Brake
होंडा शाइन 100 ऑफर्स के अंदर इस बाइक के अंदर आपको ब्रेक लगाने की भी सुविधा मिलती है जिसके अंदर कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी के ब्रेकअप का इस्तेमाल किया गया है इसके आगे टायर और पिछले वाले टायर में ड्रम बाग का उसे किया गया है जिसकी वजह से जब भी आप ब्रेक लगाएंगे तो आपकी बाइक वहीं पर स्लोली स्लोली रुक जाएगी और इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन को संचालित करने के लिए इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर ट्विन रेयर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है.
Honda Shine 100 Offers
हम आपको बता देते हैं कि इस होंडा शाइन 100 की ऑन रोड कीमत 77,406 रुपया है और यह बाइक आपको 100cc इंजन के साथ मिलने वाली है जी इस बाइक को लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है और अभी से इस बाइक की फ्री बुकिंग चालू हो गई है
विशेषता | मूल्य |
---|---|
कर्ब वजन | 99 किलोग्राम |
माइलेज | 65 किलोमीटर प्रति लीटर |
सीट ऊचाई | 786 मिमी |
इंजन क्षमता | 98.98 सीसी |
Honda Shine 100 EMI Plan
अगर आप इस बाइक को एमी प्लान पर लेना चाहते हैं तो आजकल बैंकों के द्वारा यह भी संभव हो गया है और आप आसानी से इस बाइक को आसान किस्तों पर ईएमआई प्लान के साथ ले सकते हैं जो आपके बजट को नुकसान नहीं करेगा यह सबसे अच्छा मौका साबित होगा जिसमें 5,999 की डाउन पेमेंट करके अगले 36 महीने तक 9.99 बियाज दर के साथ 2,336 रुपए महीने की किस्त बनवा सकते हैं.