5000 mAh बैटरी से लैश Infinix GT 20 Pro में पाइये 108 MP का धांसू कैमरा व AMOLED डिस्प्ले, कीमत मात्र इतना

Infinix GT 20 Pro: 12 GB RAM से लैश तड़गा स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro में 108 MP का धांसू कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी, AMOLED डिस्प्ले व Octa Core का तगङा प्रोसेसर देखने को इस फ़ोन में मिल जाता है, ऐसे में यदि आप वर्ष 2024 के इस समय कोई बेस्ट फ़ोन अंडर 25 k के अंदर खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

तो चलिए जरा 5G कनेक्टिविटी फ़ोन Infinix GT 20 Pro के विषय में थोड़ा विस्तार से प्राइस परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन तथा डिस्प्ले व बैटरी कैपेसिटी के बारे में जान लेते हैं।

Camera

इंफिनिक्स GT 20 प्रो मोबाइल फोन में मिलने वाले टॉप लेवल कैमरा की बात करें तो इसमें बैक में सबसे पहले 108 MP का प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ 2 MP के दो सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर से लैस दिए गए हैं जिसकी हेल्प से आप चाहे तो 4K @ 60 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा उसके अलावा फ्रंट में 25 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है

Battery

असल में हम आपको जानकारी के मुताबिक बताएं तो इनफिनिटी GT 20 प्रो फोन का बैटरी बहुत ही तगड़ा है इसमें की 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है कंपनी द्वारा और इसको चार्ज करने हेतु 45 वाट का फास्ट चार्जिंग है। जब यह फोन पूरा फुल चार्ज होता है तो एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका सामने उभर कर आता है

Storage

RAM व ROM कांबिनेशन में इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें की पहली (8GB+256GB) तथा दूसरा (12GB+256GB) है। स्पेस के मामले में यह फोन बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसमें आप चाहे तो फोटोस ,वीडियो व अन्य डॉक्यूमेंट को स्टोर कर सकते हैं तथा एप्स को संचालित करने के लिए ही पर्याप्त RAM स्टोरेज है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0
  • IR Blaster

Performance

 Infinix GT 20 Pro Performance

Infinix GT 20 Pro मोबाइल फोन में बेहतरीन जाने-मैन फीचर्स का इस्तेमाल कर कर बनाया गया है जिसमें की सबसे पहले Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट तथा ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से यह फोन बहुत तेजी गति से परफॉर्म करता है

Display

Infinix GT 20 Pro 12 Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1080×2436 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density393 ppi
Refresh Rate144 Hz
Peak Brightness1300 nits
Screen to Body Ratio (calculated)88.24 %

Infinix GT 20 Pro Price in India

Infinix GT 20 Pro फ़ोन के कीमत की बात करें तो दो स्टोरेज वैरिएंट के आधार पर इसका दाम बिलकुल भिन्न है, जैसे (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹23,573 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹25,398 रूपए है।

ऐसे यह फ़ोन आपको बिलकुल पसंद आ गया हो तो इसी फ़ोन को खरीदने हेतु आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके इस फोन को बखूबी घर बैठे बैठे बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment