Infinix का यह 5g स्मार्टफोन AMOLED स्क्रीन से होगा लैश 120 W फ़ास्ट चार्जर में झट से बैटरी होगा चार्ज, देखें पूरा फीचर्स

Infinix Note 50 Pro Plus 5G: स्मार्टफोन के मार्किट में इंफीनिक्स भी एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने लगा है। अभी – अभी ख़बरों के मुताबिक पता चला है की ग्राहकों के लिए एक नया फ़ोन लॉन्च करने जा रहा जिसका नाम बताया जा रहा है Infinix Note 50 Pro Plus 5G . इस फ़ोन में AMOLED स्क्रीन के साथ में 120 W फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है।

तो चलिए 5g स्मार्टफोन इंफीनिक्स नोट 50 प्रो प्लस के विषय में थोड़ा डिटेल में खबरों में आये बेसिक जानकारी को जान लेते हैं।

Infinix Note 50 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशन

5g फ़ोन इंफिनिक्स नोट 50 प्रो प्लस फ़ोन में Android v15 ओएस का इस्तेमाल किया गया है जिसमें इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ में 6.7 inch AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसको प्रोटेक्ट करने हेतु कोर्निंग गोरिल्ला गिलास का उपयोग किया गया है तथा प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7020 जैसे कई और भी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v15
Display6.7 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2436 pixels
Pixel Density398 ppi
Rear Camera200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS
Video Recording2K @ 30 fps QHD
Front Camera32 MP
ChipsetMediatek Dimensity 7200
Processor2.8 GHz, Octa Core
RAM12 GB + 12 GB Virtual RAM
Internal Storage512 GB
Battery Capacity4600 mAh
Wired Charging120W All Round FastCharge 2.0
Wireless Charging50W MagCharge Wireless Charging
Fingerprint SensorIn Display

कैमरा

इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की विषय में हम बात करें तो सुनने में आ रहा है बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा व 8 MP का MACRO तथा 2 MP का सेंसर्स हैं वहीं फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया है। 10 x डिजिटल zoom करके पिक्चर व वीडियो को लिया जा सकता है।

डिस्प्ले

वाकई इंफीनिक्स Note 50 Pro Plus 5G फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 120 रिफ्रेश रेट वाला 6.7 inch AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2436 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 398 ppi है व ब्रिघटनेस को मेन्टेन करने हेतु इसमें 1800 निट्स दिया है साथ में डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी

इस फोन की बैट्री कैपेसिटी को लेकर या अंदाजा लगाया गया है कि इसमें 4600 mAh का Li – पॉलीमर non – removable बैटरी का उपयोग किया गया है जिसको चार्जिंग हेतु 120W का चार्जर 2.0 के साथ 50W वायरलेस चार्जर मिलने वाला है।

स्टोरेज एवं प्रोसेसर

5g फ़ोन Note 50 Pro Plus के स्टोरेज को लेकर यह अनुमान लगाया 512 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM मिलने वाला है जो की स्पेस के मामले में बहुत ही जबरजस्त है व परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v15 ओएस के साथ में प्रोसेसर Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट व 2.8 GHz, Octa Core प्रोसेसर से लैश होगा।

Infinix Note 50 Pro Plus 5G लॉन्च डेट व प्राइस

इंफिनिक्स नोट 450 प्रो प्लस फोन के लॉन्च डेट के विषय में फिलहाल में कोई भी जानकारी अभी ऑफिशल वेबसाइट पर निकाल कर आई नहीं है परंतु खबरों के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आने वाले कुछ महीनो में लांच होने वाला है जिसका कीमत लगभग 22,000 से 25,000 रुपया होने वाला है।

अस्वीकरण: इस फोन के बारे में जो भी जानकारी दी गई है वह 100% एकदम सही नहीं हो हो सकती क्योंकि यह एक अनुमानित जानकारी है जो की खबर को मुताबिक दिया गया है , इस जानकारी के मुताबिक आप एक अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाला यह फोन लगभग कुछ ऐसा होने वाला है .

Leave a Comment

Join Group!