108 MP कैमरा में 5g स्मार्टफोन Infinix Zero 40 जल्द ही 29 अगस्त को देगा दस्तक, देखें पूरा फीचर्स

Infinix Zero 40 5g: स्मार्टफोन के तेज़ी से बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनियां एक से एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में Infinix Zero 30 फ़ोन को कंपनी ने अगले साल लॉन्च किया था उसी का सक्सेसर 5g वर्शन में इंफीनिक्स जीरो 40 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया हुआ है।

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है , जिसमे आज के जनरेशन के हिसाब से कई सारे बहेत्रिन खूबिआं हैं जिनमें AMOLED स्क्रीन के साथ में 108 MP का प्राइमरी कैमरा व और भी कई तरह के फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

Infinix Zero 40 5g स्पेसिफिकेशन्स

Android v14 के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच भी रहे थे तो एक बार जरूर Infinix Zero 40 5G Specifications व Price को देखें क्योंकि इसमें 5000 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि इसके आलावा OIS कैमरा भी हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.9 mm (Average)
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.78 inch, AMOLED Screen (Large)
Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density395 ppi (Average)
Brightness1200 nits, 108% NTSC Color Gamut, Curved Display
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate280 Hz
Notch TypeWater Drop Notch Display
Rear Camera108 MP + 50 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording1440p QHD
Front Camera50 MP (Average)
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core Processor (Fast)
RAM12 GB (Largest)
Storage256 GB Inbuilt Memory (Average)
Expandable StorageDedicated Memory Card Slot, up to 2 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C
Battery Capacity5000 mAh (Average)
Charging100W Fast Charger

Camera

फोटोग्राफी हेतु यह फ़ोन बहुत ही शानदार है क्योंकि इसके बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS फीचर्स में 108 MP प्राइमरी कैमरा व 50 MP MACRO कैमरा तथा 2MP का सेंसर्स दिया गया है वहीं फ्रंट में 50 MP का कैमरा भी है।

Display

5G स्मार्टफोन Infinix Zero 40 में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 Px तथा पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है तथा ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 1200 nits दिया गया है।

Battery & Storage

इस फ़ोन में मिलने वाले बैटरी की बात करें तो असम का जताया जा रहा है कि इसमें 5000 mAh बैटरी मिलने वाला है जो कि कुछ इस प्रकार है कि इसको 100 वाट फास्ट चार्जर की मदद चाहिए चार्ज किया जा सकता हैं। स्टोरेज के तौर पर इस फ़ोन में 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है तथा एप्प्स को संचालित करने हेतु 12 GB का रैम दिया गया है।

Also Read This: Oneplus 12R 5g: AMOLED स्क्रीन से लैश Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर वाला फ़ोन में 12 GB RAM व 100 वाट फ़ास्ट चार्जिंग, कीमत केवल इतना

Performance

परफॉरमेंस को और भी बहेतरीन बनाने हेतु इस फ़ोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 तथा 3.1 GHz, Octa Core तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Infinix Zero 40 5g का लॉन्च डेट व भारतीय बाजार में कीमत

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की Infinix Zero 40 5g फ़ोन कंपनी द्वारा 29 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है, जिसका कीमत लगभग 18,000 से 20,000 रूपए होने वाला है।

Leave a Comment

Join Group!