iPhone 13 Price: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम iPhone 13 के बारे में बताने वाले हैं। जाने – माने iPhone 13 फ़ोन में 12 + 12 MP कैमरा तथा साथ में हेक्सा – कोर जैसे प्रोसेसर व iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जातें हैं। साथिओं यदि आप iPhone 13 लेने से पहले इस स्मार्टफोन के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से जानना चाहतें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।
iPhone 13 Performance
मेरे प्यारे साथिओं iPhone 13 के परफॉरमेंस की बात करें तो इसका प्रोसेसर वाकई में बहुत तगड़ा है, क्योंकि इसमें आपको iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है जो की फ़ोन को एकदम बड़ियाँ से चलने में पूरा मजबूर कर देता है। और इसके चिपसेट का नाम Apple A15 Bionic यह रहेगा।
iPhone 13 Camera
सबसे लाजवाब फ़ोन iPhone 13 में कैमरा की बात करें तो, इसके फ्रंट व रियर में दोनों बहुत लॉजवाब क्वालिटी प्रदान किया गया है। सबसे फ़ोन स्मार्टफोन iPhone 13 के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में 12-megapixel (f/2.2) तथा साथ में रियर में कुछ इस प्रकार 12-megapixel (f/1.6) + 12-megapixel (f/2.4) देखने को मिल जाता है।
iPhone 13 Storage
एक एकदम और आगे बढ़ाते हुए स्मार्टफोन iPhone 13 में स्टोरेज कि बात करें तो कंपनी द्वारा इंटरनल मेमोरी तीन विकल्प में दिया हुआ है 128GB, 256GB व 512GB , यह अक्सर मोबाइल डॉक्यूमेंट तथा पिक्चर व इत्यादि को स्टोर करने में बहुत आसानी से सक्षम हैं।
RAM: वहीं दूसरी तरफ iPhone 13 में RAM की बात करें तो कंपनी एप्पल द्वारा इसमें 4 GB RAM प्रदान किया गया है जो की मोबाइल को अच्छा – खासा स्पीड बनाए रखने में योगदान देगा।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, Wifi, NFC
Battery
मोबाइल iPhone 13 में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 3227 mAh का बैटरी एक बहेतरीन चार्जिंग ऑप्शन के साथ प्रदान किया हुआ है जो की आपके मोबाइल को अच्छा तरफ से परफॉर्म करने में अपना पूरा अच्छा सा योगदान देता है।
Display
Type | OLED |
Touch | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
Resolution | 1170×2532 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 19.5:9 |
Pixel Density | 457 ppi |
Refresh Rate | 60 Hz |
Brightness | 800 Units |
HDR 10 / HDR+ support | Yes |
iPhone 13 Price in India
साथिओ iPhone 13 के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा यह इसका भारतीय बाजार में दाम 48,799 रूपए यानि लगभग 49,000 रूपए तक किया गया है। लेकिन हाँ एक बात याद रखियेगा की यह दाम राज्य, व शहर में अलग – अलग हो सकता है।
Conclusion
मेरे प्यारे साथिओं यदि आपको iPhone 13 से जुड़े जानकारी काम की लगी हो तो ऐसे ही बहेतरीन जानकारी के लिए आप हमारे WhatsApp Group में तुरंत जुड़िये, यहाँ पर हम ऐसे में चीज़ो को बिलकुल ही फ्री में देते हैं।