देख लो बजट में आ गया IQOO का यह फ़ोन, 50 MP कैमरा के साथ मिलेगा 5000 mAh दमदार बैटरी, कीमत मात्र इतना

iQOO Z9 5G: मोबाइल मार्किट में विवो द्वारा ही ओन किया जाने वाला फ़ोन iQOO के फ़ोन बड़ियाँ कैमरा व बहेतरीन डिज़ाइन में लांच हो रहें हैं। यदि आप बजट में फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं 5g कनेक्टिविटी फ़ोन iQOO Z9, जिसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में AMOLED स्क्रीन, 50 MP कैमरा OIS फीचर्स से लैश तथा 5500 mAh का बैटरी भी देखने को मिल जाता है।

तो चलिए iQOO Z9 5G फ़ोन से सम्बंधित डिटेल्स जैसे फीचर्स, बैटरी कैपेसिटी, परफॉर्मेंस तथा डिस्प्ले के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से प्राइस सहित जान लेते हैं।

Camera

 iQOO Z9 5G फ़ोन Camera

iQOO Z9 5G इस फोन में कैमरा की बात करें तो वॉइस फीचर से लैस 50 मेगापिक्सल का बैक में प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 2 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप 1080p @ 60 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Battery

आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी ने iQOO Z9 5G फोन में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो की 44 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी एकदम झट भर में चार्ज हो जाता है और चार्ज होने की पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर आता है चाहे आप इंटरनेट चलाएं चाहे वीडियो चाहे कोई और कार्य करें।

Storage

इस फ़ोन में स्टोरेज की बात करें तो RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में सबसे पहला (8GB+128GB) स्टोरेज तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज ऑफर किया गया है जिसकी मदद से आप पर्याप्त रूप से चाहे तो पिक्चर डॉक्यूमेंट तथा वीडियो को स्टोर कर सकते हैं और RAM में एप्स को संचालित करने हेतु एक बेहतरीन स्टोरेज भी दिया गया है।

Performance

दिए गए फीचर्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि इस फोन में परफॉर्मेंस बहुत ही तगड़ा हुआ क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत तेजी गति से रन करता है तथा उसके अलावा इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर की फीचर भी उपलब्ध है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C

Display

5g कनेक्टिविटी फ़ोन iQOO Z9 में हाई क्वालिटी डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें बहेतरीन फीचर्स 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है और इसमें 1800 निट्स का ब्राइटनेस यूनिट्स भी दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

iQOO Z9 5G Price in India

iQOO Z9 5G फ़ोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों की बजट तथा पसंद के देखते हुए कंपनी ने इस फोन को दो प्रकार की स्टोरी वेरिएंट में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका कीमत अलग-अलग है और वह क्रमशः (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹18,765 रूपए तथा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹20,176 रूपए है।

वैसे यह फोन यदि आपको बिल्कुल पसंद आ गया हो तो इसको आप घर बैठे बिलकुल आसानी से ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा पर विजिट करके बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment