iQOO Z9s 5G Launch Date, Specifications & Price in India: 5500 mAh बैटरी व AMOLED स्क्रीन में जलवा

iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन के Launch Date को लेकर खबरें आ रहें हैं मिले जानकारी के मुताबिक मन जा रहा है की फ़ोन जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाला है, ऐसे में कस्टमर फ़ोन के iQOO Z9s 5G Specifications व iQOO Z9s 5G Price in India के बारे में जानने को उत्सुक हैं। न्यूज़ में आये जानकारी के हिसाब से कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं, जिसमें 5500 mAh + 50 MP कैमरा। ऐसे और भी फीचर्स निचे दिए गए हैं।

iQOO Z9s 5G Specifications

Android v14 के साथ में लांच होने वाले इस Smartphone में कई सारे और भी बहेतरीन फीचर्स दिए गए हैं, ऐसे में यदि आप August 2024 के आने वाले कुछ महीनो में कोई फ़ोन खरीदने का सोच – सोच रहे हैं तो एक बार जरूर से iQOO Z9s 5G Specifications & Price को देखें क्योंकि इस फ़ोन में 5500 mAh + 50 MP कैमरा ही नहीं बल्कि AMOLED स्क्रीन व OIS फीचेर्स जैसे और भी चीज़ें हैं।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v14 (Good)
Thickness7.49 mm (Slim)
Fingerprint SensorIn Display
Display6.78 inch, AMOLED Screen (Large)
Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density393 ppi (Poor)
Brightness1800 nits
Touch Sampling Rate1200 Hz Instant
Contrast Ratio6000000:1
Glass ProtectionDT-Star2 Plus
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording1080p @ 60 fps FHD
Front Camera32 MP Front Camera (Average)
Camera SensorSony IMX882 (50 MP)
ChipsetMediatek Dimensity 7300
Processor2.5 GHz, Octa Core (Fast)
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM (Average)
Internal Memory128 GB (Average)
Memory CardHybrid, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, USB-C
Battery Capacity5500 mAh (Large)
Charging44W Flash Charge
Additional FeaturesReverse Charging

Camera

फोटोग्राफी के लिए कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा को इस फीचर से लैस इनबिल्ट किया गया है और वही फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया जिसकी हेल्प से आप HD हाई क्वालिटी वीडियो या फिर पिक्चर को बना सकते हैं।

Display

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो AMOLED स्क्रीन से लैश 6.78 inch डिस्प्ले साइज है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है व 1800 निट्स ब्राइटनेस को को मैनेज करने हेतु इसमें दिए गया है और 120 Hz रिफ्रेशमेंट रेट है।

Battery

iQOO Z9s 5G फ़ोन में हाई स्टोरेज जिसका क्षमता 5500 mAh तथा इसको चार्ज करने के लिए 44 वाट का फ्लैश चार्जर पेश किया गया है और चार्जर के पश्चात् पूरा दिन भर बहुत अच्छा सा चल जाता है।

Performance

यह फ़ोन परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा करने वाला है क्योंकि दिए गए फीचर्स के मुताबिक सबसे पहले इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट व ऑक्टा कोर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को चलने में हेल्प करता है।

Also Read This: Redmi Note 13 Pro का यह 200MP कैमरा मिल रहा सिर्फ इतने सस्ते में अभी चेक करें प्राइस

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.4, WiFi
  • USB-C

iQOO Z9s 5G Launh Date & Price in India

iQOO Z9s 5G फोन के लॉन्च डेट की बात करें तो अभी तक फिलहाल में इसके लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकलकर नहीं आई है परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी द्वारा इस फोन को जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

साथ ही इस फोन की कीमत की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग यह 18,000 से 20,000 के लपेट में इसका दाम होने वाला है।

Leave a Comment

Join Group!