July 2024 Maruti ALTO K10 Discount: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Maruti ALTO K10 के डिस्काउंट के विषय में बताने जा रहे हैं। यदि आप वर्ष 2024 के जुलाई अथवा आगामी महीने में मारुती ALTO K10 कार को डिस्काउंट या फिर कम दाम में खरीदने का सोच विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह एकदम बहुत बड़ियाँ ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि शोरूम द्वारा इस कार पर 58,100 पर तक का ऑफर मिल रहा है।
तो आइये जरा July 2024 Maruti ALTO K10 Discout के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
July 2024 Maruti ALTO K10 Discount
खास तौर से मिनी हैचबैक कर मारुति अल्टो K10 के डिस्काउंट के विषय में बात करें तो वरुण मोटर नामक एक शोरूम है जो कि यह ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति मारुति अल्टो K10 को 31 जुलाई से पहले खरीदना है तो उसको हम 58100 तक का ऑफर करेंगे। तू जितना जल्दी हो सके आप यदि इसको पहले से खरीदने वाले थे तो इसको बुक कर लीजिए या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर बुकिंग के बारे में हर एक प्रक्रिया जान लीजिए अन्यथा इसका ऑफर समाप्त हो जाएगा।
हां एक बात और ध्यान में रखिएगा कि डिस्काउंट का राशि शोरूम राज्य शहर तथा कार पर निर्भर करता है तो इसकी पूर्णता जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर कांटेक्ट करें वहां पर उपस्थित कर्मचारियों आपको इस कार डिस्काउंट से जुड़े जानकारी एकदम अच्छा तरीके से बता देंगे।
Maruti ALTO K10 Price
मिनी हैचबैक कर मारुति अल्टो K10 को कंपनी ने चार बड़े वेरिएंट वह साथ अलग-अलग रंगों में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में बसे वेरिएंट का दम 3.99 लख रुपए से शुरू होकर टॉप लेवल वेरिएंट 5.96 लख रुपए तक चला जाता है. वैसे तो इस समय डिस्काउंट चल रहा है तो यह कर दिए गए प्राइस से थोड़ा कम दाम में बहुत आसानी से मिल जाएगा।
Also Read:
अभी Discount में मिल रहा iPhone 13 128GB ROM, 48MP Camera जबरदस्त लुक आपको बना देगा दीवाना Latest
आ गया Infinix Note 40 Pro 5G अब तक का सबसे धमाकेदार मोबाइल iPhone के छूट पसीने MAY 2024
Range or Mileage
मारुति अल्टो K10 आपको दो फ्यूल ऑप्शन में देखने को मिल जाता है पहले पेट्रोल व दूसरे का सीएनजी तो उसके आधार पर यदि क्लिक माइलेज की बात करें तो कंपनी ने या क्लेम किया गया है कि यह 24 किलोमीटर तक का दूरी बहुत ही आराम से तय कर लेगा वैसे रियलिटी में या दिए गए माइलेज से थोड़ा काम जाएगा।
Features
मारुति अल्टो K10 मिनी हैचबैक कर में फीचर की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके साथ में कीलेस एंट्री वह मैन्युअल एडजेस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर तथा अन्य सुविधा प्रदान किया गया है जो की जरूरत के हिसाब से बहुत ही पर्याप्त है।
Safety
कंपनी मारुति सुजुकी ने आज के समय को देखते हुए इस कर में सुरक्षा की एकदम बेहतरीन सुविधा प्रदान की हुई है जैसे की सबसे पहले इसमें आगे वाले पैसेंजर के लिए डीयू फ्रंट एयरबैग देखने को मिल जाता है तथा उसके साथ में ABS विथ EBD की सुविधा रिवर्स कैमरा पार्किंग सेंसर जैसे सुविधा प्रदान की गई है जो की हर एक समय में लोगों की सुरक्षा प्रदान कर ले तो बहुत पर्याप्त है।