OnePlus 11R: स्मार्टफोन की मार्केट में वनप्लस अपने डिजाइन लुक्स तथा तगड़े प्रोसेसर की वजह से जाना जाता है ठीक ठीक ऐसे ही यदि आप वनप्लस के फोन को खरीदने का सोच विचार रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस 11 R एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इस फोन में Octa core प्रोसेसर के साथ में 6.7 inches सुपर अमोलेड डिस्प्ले व 50 MP कैमरा तथा 5000 mAh बैटरी ऑफर किया है।
तो चलिए OnePlus 11 R फ़ोन के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस 11 R में कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ में 8 मेगापिक्सल वह 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा ऑफर किया गया है जो कि वह इस फीचर से लैस होने की वजह से 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।
तथा वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है जो की सेल्फी लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ही मददगार साबित होता है।
Battery
वनप्लस 11 R स्मार्टफोन बैटरी के मामले में बहुत ही तगड़ा है जिस वजह से इसमें 5000 mAh का बैटरी लगाया गया है जो की 100 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी तकरीबन 15 मिनट से 20 मिनट के अंतराल में बहुत ही ज्यादा चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के पश्चात चाहे इंटरनेट चलाए वीडियो तथा कोई और अन्य कार्य करें यह परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार देता है।
Storage
कंपनी ने ग्राहकों के बजट व उनके पसंद को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन वनप्लस 11r को तीन प्रकार के स्टोरेज विकल्प में ऑफर किया हुआ है जिसमें की पहला (8GB+128GB), दूसरा – (16GB+256GB) तथा तीसरा (18GB+512GB). इंटरनल स्टोरेज व राम का इसमें अच्छा कंबीनेशन दिया हुआ है जो कि डॉक्यूमेंट पिक्चर तथा अन्य वीडियो को स्टोर करने वह ऐप्स को संचालित करने के लिए बहुत ही मददगार साबित होता है।
Performance
5G कनेक्टिविटी स्मार्टफोन वनप्लस 11r परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें टॉप लेवल ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 के साथ में Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेजी गति से चलने तथा एप्स को सही तरीके से संचालित होने के लिए बहुत ही रिस्पांसिबल है।
Display
वनप्लस 11r फोन की डिस्प्ले का साइज 6.74 इंच AMOLED है जिसका रेसोलुशन 1240 * 2772 px है तथा इसका कुल पिक्सेल डेंसिटी 451 ppi , 1450 निट्स इस फ़ोन का पीक निट्स पड़ जाता है। इस फ़ोन के सेफ्टी के तौर पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रयोग किया गया है व 120 hz इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट है।
वनप्लस 11r डिस्प्ले | |
Display Type | Super Fluid AMOLED |
Screen Size | 6.7 inches (17.02 cm) |
Resolution | 1440×3216 px (QHD+) |
Aspect Ratio | 20.1:9 |
Refresh Rate | 120 Hz |
Peak Brightness | 1300 nits |
Pixel Density | 526 ppi |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass, Glass Victus |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
OnePlus 11 R Price in India
5G कनेक्टिविटी फोन 11 आर कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन स्टोरेज के आधार पर तीन प्रकार के वेरिएंट में पेश किया हुआ है जिसमें कि स्टोरेज के आधार पर कीमत क्रमश: (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹29,999 रूपए, दूसरा – (16GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹37,899 रूपए तथा अंत में (18GB+512GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹45,997 .
यदि आपको यह फोन बहुत ही पसंद आ गया हो तो घर बैठे ही यदि इस फोन को लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर यह अवेलेबल है आप इसको घर से ही बैठे-बैठे बुक कर सकते हैं।