Maruti S PRESSO July 2024 Discount: दोस्तों यदि आप सब Maruti S PRESSO को कम दाम में या फिर डिस्काउंट में खरीदने का सोच विचार रहें हैं तो जुलाई का यह महीना आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है क्योंकि शोरूम द्वारा खास तौर से Maruti S PRESSO पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
तो लिए जरा मारुति एस-प्रेसो कार से जुड़ी जानकारी को थोड़ा विस्तार में जान लेते हैं।
Maruti S PRESSO Discount
कार Maruti S PRESSO के डिस्काउंट के विषय में यदि हम बात करें तो शोरूम द्वारा इसमें Maruti S PRESSO कार पर 80,000 रूपए तक का छूट ऑफर किया जा रहा है। वैसे शौरूम वाला बहुत साफ़ – साफ़ बोलै है की यह छूट राशि सिर्फ और सिर्फ जुलाई 2024 तक ही सिमित होगा।
Note: हां एक बात जरूर ध्यान में रखिएगा कि कर पर छूट की राशि शुरू और राज्य में बिल्कुल अलग-अलग होता है तो इसकी यह जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वरूप पर चले जाएं वहां पर उपस्थित डीलरशिप आपको हर एक जानकारी अच्छे से बता देंगे।
Maruti S PRESSO Price
एक छोटी फैमिली के लिए बेस्ट कर मारुति एस-प्रेसो की की कीमत की बात करने से पहले इसके बारे में थोड़ा बता देना चाहते हैं कि कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा इसको भारतीय बाजार में चार बड़े वेरिएंट वह साथ अलग-अलग 7 रंगों में भारतीय बाजार में पेश किया गया है दिल जिसके आधार पर दिल्ली में इसका एक शोरूम कीमत 4.26 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 6.12 लाख रूपए तक चला जाता है।
खासतौर से इस समय डिस्काउंट चल रहा है तो आपको यह कहां कुछ कम दाम में मिल जाएगा, लेकिन उसके लिए जल्द से जल्द अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर इस कर को बुक करें अन्यथा इसका समय समाप्त होने पर आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा।
Also Read:
मजे ही मजे | पापा की परियों का फेsवरेट मोबाइल 50MP सेल्फी कैमरे के साथ Oppo F27 Pro 5G अभी जाने कीमत
Maruti S PRESSO Range or Mileage
यह कर दो फ्यूल ऑप्शन में बाजार में पेश किया गया है पहली सीएनजी था दूसरा पेट्रोल। उसी को ध्यान में रखते हुए इस कर के माइलेज की बात करें तो कंपनी ने क्लैमेड किया गया है कि यह कर एक Kg सीएनजी अथवा 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलो मीटर से 25 किलोमीटर तक का दूरी आराम से तय करेगा परंतु यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लेम किया गया है तो वास्तव में या 20 से 22 तक का एवरेज लगभग तो दे ही देगा।
Maruti S PRESSO Features
कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा इस हैचबैक कर में सबसे पहले फीचर के तौर पर सेवन इंच टच जिसमें इंफिनिटी सिस्टम तथा उसके साथ में सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,कीलेस एंट्री वह एडिशनल टीचर की सुविधा प्रदान किया हुआ है क्योंकि एक नॉर्मल जरूरत के हिसाब से बहुत पर्याप्त है।
Maruti S PRESSO Safety
आज के समय में सुरक्षा बहुत ही अहम चीज है जिसको कंपनी मारुति सुजुकी ने बहुत ही बखूबी समझा है उसी को समझते हुए इस हैचबैक कर में सेफ्टी के तौर पर सबसे पहले आगे दो पैसेंजर के लिए फ्यूल फ्रंट Airbags तथा उसके साथ रियल पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड एसिस्ट सिस्टम व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) तथा रियल पार्किंग कैमरा जैसा सुविधा प्रदान किया गया है जो कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बहुत ही पर्याप्त है।