MG Comet EV Range and Price: भारत में इस समय लोग प्रदुषण वाले कार को छोड़कर धीरे – धीरे इलेक्ट्रिक कार के तरफ अपना कदम बढ़ा रहें हैं, ऐसे में यदि अपने छोटे से परिवार के लिए कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का देख रहें हैं तो दोस्तों आपके लिए MG Comet EV एक बहुत शानदार कार शाबित हो सकता है क्योंकि यह आपको मात्र 7 लाख में मिल जाता है और साथ में 230 Kg का रेंज भी ऑफर करता है।
तो आइये सस्ता दाम इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV से जुड़े जानकारी जैसे प्राइस, बैटरी कैपेसिटी, माइलेज, फीचर्स व बैटरी वारंटी के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
MG Comet EV Price
कृपया ध्यान दीजिये: एक बात आपको जानना बहुत जरुरी है की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक कार क्यों न हो उसका कीमत व EMI राशि कार के वैरिएंट, शहर, डीलरशिप व रंग के आधार पर तय किया जाता है तो हम आपसे कहना चाहतें हैं की लेने से पहले अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी अच्छा सा मिल जायेगा।
MG Comet EV Battery Capacity and Charging
इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण कंपनी द्वारा MG Comet ईवी कार में 17.3 kWh का बैटरी कैपेसिटी इसमें प्रदान किया गया है जिसको चार्ज करने के कंपनी ने दो प्रकार के चार्जर भी ऑफर किये हुए हैं। 7.4 kW AC चार्जर बैटरी को 3.5 घंटे में चार्ज करता है और वहीं 3.3 kW AC चार्जर बैटरी को लगभग 7 घंटे में फुल कर देता है।
MG Comet EV Range
कंपनी इस कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करता है की MG Comet EV पूरा फुल चार्ज होने पर लगभग 230 Km तक का दुरी तय करेगा, परन्तु सच्चाई में देखा जय तो यह आपको 200 से 210 Km का रेंज तो मरते – मरते दे ही देगा।
MG Comet EV Features
ब्रिटिश आधारति कंपनी MG ने आज के इस दौर को बहुत ही बखूबी समझा है जिस वजय से MG Comet ईवी कार में फीचर्स के तौर पर सबसे पहले 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा साथ में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तथा उसके आलावा वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले की सुबिधा, कनेक्टेड कार टेक के आलावा और भी कई प्रकार का सुबिधा इसमें दिया गया है जो की आमतौर पर जरुरत के मुताबिक बहुत सही है।
MG Comet EV Safety
Important Info: आपको पता है भारत में इस समय रोड एक्सीडेंट बहुत तेज़ी के साथ बढ़ गया है कारण लोगों की असावधानियां व तेज़ निकलते वाहन के कारण से है। तो हम आपको कहना चाहतें हैं की आप जब भी कार लेने जाएं, उससे पहले आप कार के सेफ्टी रेटिंग व उनमें मिलाने वाले सुबिधा को जरूर देखें।
अच्छा तो आइये जरा देखें हैं MG Comet ईवी इलेक्ट्रिक कार में कौन – कौन से सुबिधा के तौर पर चीज़ें देखने को मिलते हैं।
कंपनी MG द्वारा इस छोटे से इलेक्ट्रिक कार MG Comet ईवी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सबसे पहले तो आगे वाले रो के लिए ड्यूल फ्रंट Airbags तथा साथ में इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, पीछे के सेफ्टी के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), रियर डिस्क ब्रेक व हिल होल्ड असिस्ट, तथा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुबिधा प्रदान किया गया है, जो ही हर एक समय में कार में बैठने वाले पैसंजर की सुरक्षा करने में सक्षम हैं।
यह देखें: Redmi का तगड़ा मोबाइल हुआ लॉन्च Redmi Note 13, 108MP Camera, 12 GB RAM और 5000 बैटरी के साथ 2024
MG Comet EV Battery Warrnaty
माफ़ कीजियेगा दोस्तों MG Comet EV के बैटरी वारंटी की कोई भी जानकारी इसके ऑफिसियल साइट पर अभी नहीं आया हुआ है लेकिन हम अपना निरंतर प्रयाश में लगे हुए हैं, जैसे ही यह हमारे पास आता है हम आपको तुरंत सूचित करेंगे, आप इसके लिए बिलकुल ही निश्चिंत रहें।