दना – दन फीचर्स से लैश Moto Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी व 12GB RAM व 256GB इंटरल स्टोरेज की सुबिधा

Moto Edge 50 Fusion: नए कंपनी मोटोरोला भारतीय बाजार में आते ही नए लुक, बहेतर डिज़ाइन व ताड़गा प्रोसेसर के कारन एकदम भौकाल मचा कर रख दिया है, ऐसे में यदि आप कोई मोटोरोला के फ़ोन को खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Motorola Edge 50 Fusion एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50 MP कैमरा, व जोरदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

तो चलिए मोबाइल फ़ोन मोटरोला एज 50 फ्यूजन से जुड़े डिटेल्स थोड़ा विस्तार पूर्वक जान लेते हैं।

Camera

मोटरोला एज 50 फ्यूजन फ़ोन Camera
मोटरोला एज 50 फ्यूजन फ़ोन Camera

मोटरोला एज 50 फ्यूजन फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 50 MP का प्राइमरी कैमरा तथा बैक में 13
MP का सपोर्टेड कैमरा से लैश फ़ोन 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत सज्ज है तथा साथ में 32
MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की हाई क्वालिटी सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु काम आता है।

Battery

तो इसमें 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 68 वॉट टर्बो पावर चार्जर की मदद से या बैटरी एकदम बहुत तेजी से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के पश्चात चाहे आप इंटरनेट चलाएं चाहे वीडियो तथा कोई और अन्य कार्य करें यह एक बहुत अच्छा सा परफॉर्मेंस का उभर कर आता है।

Storage

5G कनेक्टिविटी फोन मोटरोला एज 50 फ्यूजन में स्टोरेज के आधार पर दो प्रकार की वेरिएंट में इसको पेश किया गया है जो इसमें की पहली (8GB RAM+128GB) और दूसरा (12GB+256GB) है। RAM तथा ROM किया कांबिनेशन बहुत ही बेहतरीन है जो की एप्स को संचालित करने हेतु तथा जरूरी डॉक्यूमेंट पिक्चर तथा अन्य वीडियो को स्टोर करने हेतु एक पर्याप्त स्टोरेज भी है।

Performance

परफॉर्मेंस के मामले में मोटरोला एज 50 फ्यूजन फोन एकदम पेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है व साथ में 2.4 GHz, ओक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेजी गति से परफॉर्म करने हेतु प्रेरित करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0

Display

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन Display 
Display TypeP-OLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution1080×2400 px (FHD+
Aspect Ratio20:9
Pixel Density395 ppi
Refresh Rate144 Hz
Peak Brightness1600 Nits
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v5

Moto Edge 50 Fusion Price in India

मोटरोला एज 50 फ्यूजन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया हुआ है जिसके आधार पर इसका कीमत अलग-अलग है, स्टोरेज सहित इस फोन के बारे में बताया गया है जिसमें पहला (8GB RAM+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹22,999 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹24,999 रूपए है।

यह फोन आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा पर उपलब्ध मिल जाएगा खरीदने हेतु आप साइट को सर्च करके बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!