Moto Edge 50 Neo Launch Date, Specifications & Price in India: धमाकेदार OIS फीचर्स जल्द लॉन्च करने का तैयारी

स्मार्टफोन के मार्किट में कंपनियां एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में मोटोरोला भी आज 21 अगस्त 2024 को 5g फ़ोन Moto g85 को लॉन्च किया कर दिया है और फिर ख़बरों के हिसाब से पता चला है की Moto Edge 50 Neo फ़ोन को लॉन्च करने का पूरी तयारी कर रही है।

Motorola Moto Edge 50 Neo फ़ोन में आज जे आधुनिक दौर के हिसाब से इसमें5g कनेक्टिविटी, 50 MP कैमरा के साथ में OIS फीचर्स 12 GB रैम वहीं 68 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाता है।

Motorola Moto Edge 50 Neo फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के विषय में

Android v14 के साथ लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में pOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 165 Hz है तथा OIS कैमरा से लैश ऑक्टा कोर प्रोसेस्सर में इस फ़ोन को पेश किया गया है। हं इसके आलावा और भी फीचर्स निचे दिए गए हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67 inch, pOLED Screen
Display Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density395 ppi
Display FeaturesHDR10+, 2100 nits (peak), Curved Display
Refresh Rate165 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 13 MP + 10 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP
ChipsetMediaTek Dimensity 7300
ProcessorOcta Core Processor
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery Capacity4310 mAh
Charging68W Fast Charging

कैमरा एवं डिस्प्ले

फोटोग्राफी हेतु इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में तीन कैमरा दिया गया है जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 13 MP का MACRO तथा 10 MP सेंसर्स OIS फीचर्स से लैश दिया गया है व फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनने हेतु इसमें 32 MP का कैमरा दिया गया है और हाँ इस कैमरा के माध्यम से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

5g स्मार्टफोन मोटोरोला मोटो एज 50 neo के डिपस्ले की बात करें तो इसमें 6.67 inch pOLED स्क्रीन का डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है व रिफ्रेश रेट 165 hz है जिससे की फ़ोन आसानी से रिफ्रेश हो जाता है।

बैटरी

न्यूज़ के हिसाब से सुंनने में आ रहा है की इस फ़ोन में 4310 mAh बैटरी स्टोरेज मिलाने वाला है जो की कुछ इस प्रकार है की 68 वाट फ़ास्ट चार्जर के हेल्प से यह बैटरी बहुत आसानी चार्ज किया जा सकता है।

स्टोरेज व परफॉरमेंस

5G स्मार्टफोन मोटरोला मोटो इस 15 न्यू के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है वह साथ में 12gb का रैम भी है , व परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन बहुत ही अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया तथा साथ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट तथा ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी है।

Also Read This: Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

Motorola Moto Edge 50 Neo का लांच डेट व प्राइस

इस फोन की लॉन्च डेट के विषय में अभी जानकारी एकदम क्लियर तरीके से सामने निकल कर तो नहीं आई है लेकिन हां बताया जा रहा है कि यह फोन जल्दी कुछ ही महीना में लांच होने वाला है तथा इसका कीमत तकरीबन 20,000 के अंदर होने वाला है।

Disclaimer: 5G स्मार्टफोन Motorola Moto Edge 50 Neo की किया जानकारी अभी फिलहाल में ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकल कर नहीं आई है यह जानकारी आपको खबरों के मुताबिक दिया गया है तो हो सकता है कि यह एकदम वास्तविक रूप से सही ना हो, थोड़ा बहुत इधर – उधर हो।

Leave a Comment

Join Group!