Moto g34 5g पावरफुल 5000 mAh का बैटरी, 50 MP कैमरा व Snapdragon 695 जैसा ताड़गा प्रोसेस्सर

Moto g34 5g: आज के इस पोस्ट में हम Moto g34 स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहें हैं। ऐसे में यदि आप इस समय कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट एक कारगर साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम Moto g34 के परफॉरमेंस, डिस्प्ले, बैटरी, फीचर्स व कैमरा के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से बताने जा रहें हैं।

Camera

Moto g34 5g Camera
Moto g34 5g Camera

इस फ़ोन के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा तथा रियर में 2 MP का दो सपोर्टेड कैमरा दिया गया है। तथा इसके आलावा 16 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है जो की सेल्फी लेने तथा वीडियो बनाने के लिए बहुत अधिक उत्तरदायी होता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C

Battery

मोटो g34 मोबाइल में 5000 mAh का बैटरी कंपनी द्वारा इसमें दिया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से यह बैटरी चार्ज जाता है और उसके पश्चात इंटरनेट चलाएं या वीडियो तथा कोई और अन्य कार्य करें मोबाइल पर बहुत ही अच्छा सा चलता है।

Display

Moto g34 5g Display
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.5 inches (16.51 cm)
Resolution720×1600 px (HD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density270 ppi
Refresh Rate120 Hz

Storage

ग्राहकों की पसंद तथा बजट को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मोटो g34 मोबाइल को दो प्रकार की स्टोरेज में पेश किया हुआ है जिसमें की पहली (4GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+128GB) वाले फ़ोन को पेश किया हुआ है।

Performance

मोटो g34 परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस तथा उसके अलावा Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तेज गति से चलने के लिए पूरा जोड़ देता है।

Moto g34 5g Price in India

कंपनी द्वारा मोबाइल फोन मोटो g34 को दो प्रकार की स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसमे पहला (4GB+128GB) वाला स्टोरेज है जिसका दाम समर्प्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार ₹10,690 रूपए है वहीं दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,702 रूपए है। वैसे यह फ़ोन फ्लिपकार्ट व अमेज़न जैसे ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध है, अपनी सुविधा अनुसार आप जिस भी प्लेटफार्म से चाहे उसको खरीद सकते हैं।

Conclusion

मोटो g34 फ़ोन को कंपनी ने स्टोरेज के आधार पर दो विकल्प में पेश किया, तथा उसके आलावा भी 50 MP कैमरा के साथ में Mediatek Helio G85 ताड़गा प्रोसेसर व 5000 mAh बैटरी से लैश है।

ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल संबंधित चीजों के बारे में एकदम सरल से सरल भाषा में जानकारी को साझा करते हैं।


Leave a Comment